पटना: 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दिन जदयू के चार विधायक गायब थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधानमंडल की बैठक से गायब विधायकों को आज बुधवार आवास पर बुलाया था. जिसमें परबत्ता के विधायक डॉक्टर संजीव बरबीघा के विधायक सुदर्शन और बांका के विधायक मनोज यादव मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. डॉ संजीव ने मुलाकात के बाद बातचीत में कहा है कि अब पार्टी नेतृत्व से उनकी नाराजगी दूर हो गई है. अगवानी घाट पुल को लेकर भी बात हो गई है. मनोज यादव और सुदर्शन ने भी अपनी समस्या मुख्यमंत्री के सामने रख दी है.
नाराज विधायक सीएम नीतीश कुमार से मिले: सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद जेडीयू एमएलए डॉ. संजीव ने एक्स पर लिखा कि 'आज माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हुई और लंबी बात हुई. कुछ मुद्दों को लेकर जो नाराजगी थी वो दूर हो गई.' वहीं इन विधायकों के अलावे दिलीप राय को लेकर भी पार्टी काफी नाराज है. दिलीप राय न केवल श्रवण कुमार के भोज में बल्कि जदयू विधान मंडल दल की बैठक से तो गायब रहे. अविश्वास प्रस्ताव और विश्वास प्रस्ताव के दौरान भी सदन में नहीं पहुंचे.
MLA के खिलाफ हुआ था FIR: जदयू के ही विधायक सुधांशु शेखर ने डॉ संजीव के खिलाफ एफआईआर किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत मिली है. उस मामले में जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री के कड़े तेवर के बाद जदयू विधानमंडल दल से गायब रहने वाले विधायकों की परेशानी बढ़ी हुई है और एक तरह से नेतृत्व के सामने आत्मसमर्पण करते दिख रहे हैं.
पति और बेटे को जेल भेजने पर बीमा भारती नाराज: वहीं बीमा भारती भी जदयू विधानमंडल दल की बैठक में नहीं पहुंची थी. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में भी अब्सेंट रही थी. मुख्यमंत्री ने जब विश्वास प्रस्ताव रखा था उस समय बीमा भारती जरूर पहुंच गई थी. बीमा भारती के रवैया से पार्टी नेतृत्व काफी नाराज है. बीमा भारती के पति को अवैध हथियार रखने के मामले में बेटा के साथ गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया है. उससे बीमा भारती खफा है और लगातार नेतृत्व के खिलाफ बयान दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें-
आज बिहार में NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट, क्या 'खेला' कर पाएंगे तेजस्वी या नीतीश जीत लेंगे 'विश्वास'?
बिहार में JDU के 'गायब' MLA नाटकीय अंदाज में मिले, प्रशासन ने झारखंड से लौटने के दौरान रोका
'131 विधायकों का समर्थन हमारे साथ' बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा दावा
नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट का काउंटडाउन शुरू, बिहार विधानसभा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात