हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र अन्तर्गत चतरो गांव पिछले 2 दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल पहले एक नवविवाहित महिला प्रीति के गायब होने की खबर मिली. इसके बाद उस महिला का शव उसके ससुराल में एक डोभा से बरामद किया गया. जिसके बाद ससुराल वाले शक के घेरे में आ गए. लेकिन गांव में सनसनी तब फैल गई जब मृतका के परिजन उसका शव लेकर उसके ससुराल पहुंचे और उसके घर के सामने ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
इससे पहले सोमवार को पुलिस ने महिला का शव बरामद किया था और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद मृतका के परिजनों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे लेकर महिला के ससुराल चतरो पहुंच गये. यहां उन्होंने शव का अंतिम संस्कार उसके ससुराल के सामने ही कर दिया.
जब इस घटना की भनक गांव वालों को लगी तो गांव वालों ने उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध को देख महिला के मायके वाले गांववालों से उलझ गये. जब इस घटना की सूचना बरही थाना को मिली तो थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की पहुंचने से पहले परिजन शव का अंतिम संस्कार कर जा चुके थे. इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि गांव में अशांति फैलाने वालों की पहचान की जा रही है. ऐसे उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार मृतका पिछले शनिवार से ही लापता थी. जिसकी सूचना उसके घरवालों को ससुराल पक्ष ने दी थी. काफी खोजबीन के बाद प्रीति का शव उसके ससुराल के एक डोभा से संदिग्ध स्थिति में मिला था. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और देवर को गिरफ्तार किया है.