ETV Bharat / state

महासमुंद में खेत देखने गए युवक को गुस्साए हाथी ने कुचला - Elephant Crushed Young Man

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 12:22 PM IST

Elephant Crushed Young Man छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हाथी ने एक युवक को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. Elephant News

Elephant Crushed Young Man
हाथी ने युवक को कुचला (Etv Bharat)

महासमुंद: महासमुंद वन परिक्षेत्र के ग्राम केशवा में एक गुस्साए दंतैल हाथी ने युवक को कुचल दिया. युवक का नाम मेघराज चंद्राकर है. 34 साल का युवक अपने खेत देखने गया था तभी हाथी वहां पहुंच गया और उसे कुचल दिया. युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

खेत देखने गए युवक को हाथी ने कुचला: महासमुंद वन परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम कर्मकार ने बताया "ME3 एक दंतैल हाथी पिछले एक हफ्ते से गरियाबंद से महासमुंद परिक्षेत्र में पहुंचा है. हाथी आसपास के जंगलों में घूम रहा है. मेघराज चंद्राकर रोज की तरह सुबह अपना खेत देखने गया हुआ था, तभी अचानक हाथी आ गया और मेघराज को कुचलकर दिया. जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है. बाकी 5 लाख 75 हजार प्रकरण स्वीकृत कर परिजनों को दिया जाएगा."

वन अधिकारी ने बताया "हाथी वर्तमान में केशव के पहाड़ी के कक्ष क्रमांक 79 में घूम रहा है. आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है. तड़के सुबह या शाम होने के बाद लोगों को अकेले निकलने से मना किया गया है. " महासमुंद जिले में साल 2016 से लेकर अब तक लगभग 29 लोगों की मौत हाथियों के कुचलने से हुई हैं.

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक: हाल ही में कोरबा और जशपुर में हाथियों ने 7 लोगों को कुचला. जशपुर में एक ही परिवार के तीन लोग और एक पड़ोसी की कुचलकर हाथी ने जान ले ली. इससे पहले कोरबा में हाथी ने तीन महिलाओं को पटक पटककर मार दिया.

दंतैल हाथी ने छाता जंगल को बनाया आशियाना, ग्रामीणों और वन विभाग की उड़ी नींद - Elephant Terror
हाथियों को बचाने से जंगल समृद्ध होंगे क्योंकि हाथी पारिस्थितिकी तंत्र के इंजीनियर: केंद्रीय मंत्री - Project Elephant Raipur
छत्तीसगढ़ के सोनू हाथी की दर्दनाक कहानी, जानिए क्यों आज भी कैद में है इस एलिफेंट की जिंदगी ? - World Elephant Day 2024

महासमुंद: महासमुंद वन परिक्षेत्र के ग्राम केशवा में एक गुस्साए दंतैल हाथी ने युवक को कुचल दिया. युवक का नाम मेघराज चंद्राकर है. 34 साल का युवक अपने खेत देखने गया था तभी हाथी वहां पहुंच गया और उसे कुचल दिया. युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

खेत देखने गए युवक को हाथी ने कुचला: महासमुंद वन परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम कर्मकार ने बताया "ME3 एक दंतैल हाथी पिछले एक हफ्ते से गरियाबंद से महासमुंद परिक्षेत्र में पहुंचा है. हाथी आसपास के जंगलों में घूम रहा है. मेघराज चंद्राकर रोज की तरह सुबह अपना खेत देखने गया हुआ था, तभी अचानक हाथी आ गया और मेघराज को कुचलकर दिया. जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है. बाकी 5 लाख 75 हजार प्रकरण स्वीकृत कर परिजनों को दिया जाएगा."

वन अधिकारी ने बताया "हाथी वर्तमान में केशव के पहाड़ी के कक्ष क्रमांक 79 में घूम रहा है. आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है. तड़के सुबह या शाम होने के बाद लोगों को अकेले निकलने से मना किया गया है. " महासमुंद जिले में साल 2016 से लेकर अब तक लगभग 29 लोगों की मौत हाथियों के कुचलने से हुई हैं.

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक: हाल ही में कोरबा और जशपुर में हाथियों ने 7 लोगों को कुचला. जशपुर में एक ही परिवार के तीन लोग और एक पड़ोसी की कुचलकर हाथी ने जान ले ली. इससे पहले कोरबा में हाथी ने तीन महिलाओं को पटक पटककर मार दिया.

दंतैल हाथी ने छाता जंगल को बनाया आशियाना, ग्रामीणों और वन विभाग की उड़ी नींद - Elephant Terror
हाथियों को बचाने से जंगल समृद्ध होंगे क्योंकि हाथी पारिस्थितिकी तंत्र के इंजीनियर: केंद्रीय मंत्री - Project Elephant Raipur
छत्तीसगढ़ के सोनू हाथी की दर्दनाक कहानी, जानिए क्यों आज भी कैद में है इस एलिफेंट की जिंदगी ? - World Elephant Day 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.