ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ गढ़वा में आक्रोश मार्च, हिंदू संगठनों का धरना-प्रदर्शन - ATROCITIES ON HINDUS

गढ़वा में हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

Anger March In Garhwa
गढ़वा में आक्रोश मार्च में शामिल हिंदू संगठनों से जुड़े लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2024, 4:31 PM IST

गढ़वा: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ गुरुवार को गढ़वा जिला मुख्यालय में हिन्दू संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला और धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान हिंदुओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हिंदू संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च

शहर के कालीस्थान मंदिर परिसर में धरना के बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. यह आक्रोश मार्च चिनियां मोड़ से निकाला गया था, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा.

गढ़वा में आक्रोश मार्च में शामिल हिंदू संगठनों से जुड़े लोग और इस्कॉन संस्था के सदस्य का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धरना-प्रदर्शन में शामिल इस्कॉन संस्था के सदस्य गौरांग शक्ति दास ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति से सभी लोग अवगत हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म ढाया जा रहा है. इस कारण बांग्लादेशी सनातनी आशा भरी निगाह से भारत की ओर देख रहे हैं. ऐसी स्थिति में हम सभी की भी जिम्मेवारी बनती है.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को किया जा रहा टारगेट

गौरांग शक्ति दास ने कहा कि वर्तमान में बांग्लादेश में इस्लाम को छोड़ कर सभी अल्पसंख्यक धर्म के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन के माध्यम से वे सरकार से यह आग्रह करते हैं कि इस मामले में हस्तक्षेप करें. उन्होंने कहा कि मामले में दूसरे मुल्क के लोग खामोश बैठे हैं. यूएन भी कुछ नहीं बोल रहा है.

उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जो व्यवहार कर रहे हैं यदि ऐसा ही व्यवहार जिन देशों में वो अल्पसंख्यक हैं तो क्या होगा. कहीं न कहीं ये लोग अपनों को भी खतरे में डाल रहे हैं. इसलिए उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ पाकुड़ में विरोध-प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जामताड़ा में विरोध प्रदर्शन, सरकार से रोक लगाने की मांग

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन, पीएम मोदी से की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग - Bangladesh minority Hindus

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लातेहार में विरोध रैली, डीसी को सौंपा ज्ञापन

गढ़वा: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ गुरुवार को गढ़वा जिला मुख्यालय में हिन्दू संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला और धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान हिंदुओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हिंदू संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च

शहर के कालीस्थान मंदिर परिसर में धरना के बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. यह आक्रोश मार्च चिनियां मोड़ से निकाला गया था, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा.

गढ़वा में आक्रोश मार्च में शामिल हिंदू संगठनों से जुड़े लोग और इस्कॉन संस्था के सदस्य का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

धरना-प्रदर्शन में शामिल इस्कॉन संस्था के सदस्य गौरांग शक्ति दास ने कहा कि बांग्लादेश की स्थिति से सभी लोग अवगत हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म ढाया जा रहा है. इस कारण बांग्लादेशी सनातनी आशा भरी निगाह से भारत की ओर देख रहे हैं. ऐसी स्थिति में हम सभी की भी जिम्मेवारी बनती है.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को किया जा रहा टारगेट

गौरांग शक्ति दास ने कहा कि वर्तमान में बांग्लादेश में इस्लाम को छोड़ कर सभी अल्पसंख्यक धर्म के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन के माध्यम से वे सरकार से यह आग्रह करते हैं कि इस मामले में हस्तक्षेप करें. उन्होंने कहा कि मामले में दूसरे मुल्क के लोग खामोश बैठे हैं. यूएन भी कुछ नहीं बोल रहा है.

उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जो व्यवहार कर रहे हैं यदि ऐसा ही व्यवहार जिन देशों में वो अल्पसंख्यक हैं तो क्या होगा. कहीं न कहीं ये लोग अपनों को भी खतरे में डाल रहे हैं. इसलिए उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ पाकुड़ में विरोध-प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जामताड़ा में विरोध प्रदर्शन, सरकार से रोक लगाने की मांग

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन, पीएम मोदी से की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग - Bangladesh minority Hindus

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लातेहार में विरोध रैली, डीसी को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.