बालोद: यूपी के हाथरस में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस घटना से पूरा देश शोक में डूबा में है. कई तरह के जांच की बात हो रही है. हाथरस के सिंकदराराऊ में हुए हादसे को लेकर अब छत्तीसगढ़ में भी उबाल देखने को मिल रहा है. बालोद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मार्च निकाला और पीएम नरेंद्र के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
शिव भक्तों की सुरक्षा में अनदेखी का लगाया आरोप: कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन के जरिए शिव भक्तों की सुरक्षा में अनदेखी का आरोप लगाया है. कांग्रेस की तरफ से यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा गया. नेताओं ने इस हादसे में जांच की मांग की है. नेताओं और लोगों का कहना है कि भोले बाबा के सत्संग में बदइंतजामी की वजह से यह हादसा हुआ है.
घटनास्थल से पुलिस रही नदारद: कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि घटनास्थल पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं थी. मौके से पुलिस नदारद थी. जिला प्रशासन और यूपी सरकार की तरफ से घोर लापरवाही हुई है.
"इस हादसे में अब तक 121 लोगों की जान जा चुकी है और 28 लोग घायल हैं. हमें जानकारी मिली है कि जिस वक्त घटना हुई वहां पर न पुलिस की कोई व्यवस्था थी और न ही प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे. मोदी राज में ऐसी व्यवस्था और यह घटना बेहद शर्मनाक है.": संगीता सिन्हा, कांग्रेस विधायक
"लाखों की वहां भीड़ थी और प्रशासन द्वारा व्यवस्था किया ना जाना समझ से परे है. वैसे तो योगी जी और मोदी जी खुद को सनातनी मानते हैं, परंतु सनातनियों की सुरक्षा करना उन्होंने कभी सीखा ही नहीं": चंद्रप्रभा सुधाकर, बालोद जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष
"यह घटना बेहद दुखद और शर्मनाक है भक्ति के सागर में डूबने वाले लोग अचानक मौत की गर्त में समा गए. आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है": चंद्रेश हिरवानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
यूपी हाथरस हादसे को लेकर नेताओं ने जताया दुख: यूपी हाथरस हादसे को लेकर बालोद के कांग्रेसी नेताओं ने दुख जताया है. सभी नेताओं ने एक स्वर में इस हादसे की जांच की मांग की है. अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या सामने आता है.