ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने OBC सर्वे कार्य का किया विरोध, बेमेतरा क्लेक्ट्रेट को बताई समस्याएं - OBC survey

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 8:52 PM IST

बेमेतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने OBC सर्वे कार्य का विरोध किया है. जिले भर से बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने बेमेतरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही अध्यक्ष विद्या जैन और 05 अन्य कार्यकर्ताओं ने बेमेतरा कलेक्टर से मुलाकात कर इस कार्य में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया है.

Anganwadi workers protest
OBC सर्वे कार्य का विरोध (ETV Bharat)
OBC सर्वे कार्य का किया विरोध (ETV Bharat)

बेमेतरा : जिला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आज बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचीं. जहां उन्होंने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने हाल में शासन से जारी ओबीसी सर्वे कराने के आदेश को लेकर विरोध जताया है. साथ ही अपनी विभिन्न समस्याओं का हवाला दिया है.

"OBC सर्वे में खराब मोबाइल और मानदेय रोड़ा": अपने ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने लिखा है, हम निर्वाचन विभाग का कार्य BLO के रूप में नाम काटना, नाम जोड़ना ऑनलाइन करते आए हैं. वर्तमान में शासन से डोर टू डोर जाकर OBC सर्वे करने का आदेश मिला है. परंतु हमें जो विभाग की ओर से मोबाइल मिला है, वो खराब हो चुका है. हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 8वीं तक ही पढ़ीं हैं, जिनके लिए ऑनलाइन सर्वे करना मुश्किल है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें सर्वे के लिए पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराएं और हमारे मानदेय में बढ़ोतरी करें. जब तक सुविधा उपलब्ध कराया नहीं जाता, तब तक OBC सर्वे कार्य से मुक्त किया जाए.

"OBC सर्वे कराने दबाव बनाया जा रहा" : जिले भर से कलेक्ट्रेट आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भीड़ बेमेतरा कलेक्टोरेट के सामने इकट्टी हो गई. जिसे देख बेमेतरा एसडीएम घनश्याम तंवर ने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया. वही अध्यक्ष विद्या जैन और 05 अन्य कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर से जाकर मुलाकात भी की.

"1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण आहार पखवाड़ा चल रहा है. वहीं OBC सर्वे का नया आदेश जारी कर दबाव बनाया जा रहा है, जो गलत है. हम इसका विरोध करते हैं." - पुष्पा क्षत्रिय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

OBC सर्वे का कार्यकर्ता कर रहे विरोध : बेमेतरा कलेक्ट्रेट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्ञापन लेने आए एसडीएम घनश्याम तोमर ने कहा, "आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी विभिन्न समस्या को बताकर OBC सर्वे कार्य का विरोध किया जा रहा है. इसी बात को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है."

बेमेतरा कलेक्टर के समक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने ओबीसी सर्वे कराने के आदेश को लेकर विरोध जताया है. इसके साओथ ही अपनी विभिन्न समस्याओं को भी बताया है. अ देखना होगी कि कलेक्टर OBC सर्वे कार्य को लेकर आगे क्या कदम उठाते हैं.

भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ, किरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री साय को दिलाई सदस्यता - BJP Membership Campaign
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बढ़ते महिला अपराध पर रायपुर से बस्तर तक हल्ला बोल - Congress Silent protest
DA को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा का आवाहन, फेडरेशन और मोर्चा को एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील - Dearness Allowance

OBC सर्वे कार्य का किया विरोध (ETV Bharat)

बेमेतरा : जिला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आज बड़ी संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचीं. जहां उन्होंने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने हाल में शासन से जारी ओबीसी सर्वे कराने के आदेश को लेकर विरोध जताया है. साथ ही अपनी विभिन्न समस्याओं का हवाला दिया है.

"OBC सर्वे में खराब मोबाइल और मानदेय रोड़ा": अपने ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने लिखा है, हम निर्वाचन विभाग का कार्य BLO के रूप में नाम काटना, नाम जोड़ना ऑनलाइन करते आए हैं. वर्तमान में शासन से डोर टू डोर जाकर OBC सर्वे करने का आदेश मिला है. परंतु हमें जो विभाग की ओर से मोबाइल मिला है, वो खराब हो चुका है. हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका 8वीं तक ही पढ़ीं हैं, जिनके लिए ऑनलाइन सर्वे करना मुश्किल है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमें सर्वे के लिए पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराएं और हमारे मानदेय में बढ़ोतरी करें. जब तक सुविधा उपलब्ध कराया नहीं जाता, तब तक OBC सर्वे कार्य से मुक्त किया जाए.

"OBC सर्वे कराने दबाव बनाया जा रहा" : जिले भर से कलेक्ट्रेट आए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भीड़ बेमेतरा कलेक्टोरेट के सामने इकट्टी हो गई. जिसे देख बेमेतरा एसडीएम घनश्याम तंवर ने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया. वही अध्यक्ष विद्या जैन और 05 अन्य कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर से जाकर मुलाकात भी की.

"1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण आहार पखवाड़ा चल रहा है. वहीं OBC सर्वे का नया आदेश जारी कर दबाव बनाया जा रहा है, जो गलत है. हम इसका विरोध करते हैं." - पुष्पा क्षत्रिय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

OBC सर्वे का कार्यकर्ता कर रहे विरोध : बेमेतरा कलेक्ट्रेट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्ञापन लेने आए एसडीएम घनश्याम तोमर ने कहा, "आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी विभिन्न समस्या को बताकर OBC सर्वे कार्य का विरोध किया जा रहा है. इसी बात को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है."

बेमेतरा कलेक्टर के समक्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने ओबीसी सर्वे कराने के आदेश को लेकर विरोध जताया है. इसके साओथ ही अपनी विभिन्न समस्याओं को भी बताया है. अ देखना होगी कि कलेक्टर OBC सर्वे कार्य को लेकर आगे क्या कदम उठाते हैं.

भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ, किरण सिंह देव ने मुख्यमंत्री साय को दिलाई सदस्यता - BJP Membership Campaign
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, बढ़ते महिला अपराध पर रायपुर से बस्तर तक हल्ला बोल - Congress Silent protest
DA को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा का आवाहन, फेडरेशन और मोर्चा को एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील - Dearness Allowance
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.