ETV Bharat / state

बेमेतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छुट्टी की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Anganwadi workers in Bemetara

बेमेतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी के कारण कुछ दिनों की छुट्टी की मांग की है. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Anganwadi workers in Bemetara
बेमेतरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 31, 2024, 6:02 PM IST

बेमेतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहुंची कलेक्ट्रेट (ETV BHARAT)

बेमेतरा: बेमेतरा में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान हैं. सैकड़ों की तादाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सोमवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर 7 दिन या 15 दिनों तक आंगनबाड़ी बंद करने की मांग की है. साथ ही शासन की ओर से कार्यकर्ताओं को मिलने वाली साड़ी को लेकर भी शिकायत की है.

आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने की मांग: कलेक्ट्रेट पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "धूप तेज है.गर्मी बढ़ गई है जिससे आंगनबाड़ी के संचालन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण कुछ दिनों तक आंगनबाड़ी बंद रखने की हम शासन से मांग करने पहुंचे हैं, ताकि भीषण गर्मी से बचा जा सके.गर्मी के दिनों में आंगनबाड़ी केंद्र आने में छोटे बच्चे, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमने कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताई है."

आंगनबाड़ी बंद कर छुट्टी की कार्यकर्ताओं ने मांग की है. साथ ही गुणवत्ताहीन साड़ी की शिकायत की है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. -रणबीर शर्मा, कलेक्टर

साड़ी की क्वालिटी को लेकर कार्यकर्ता नाराज: वहीं, शासन की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साड़ी वितरण किया गया. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि साड़ी पूरी तरह पारदर्शी है. इस साड़ी को पहनने में हम असहज महसूस करते हैं. हम अच्छी क्वालिटी के साड़ी की मांग किए हैं."

महतारी वंदन योजना से नारी होगी सशक्त, सूरजपुर में उमड़ी महिलाओं की भीड़
महतारी वंदन योजना के लिए आखिरी दिन उमड़ी भीड़,कहीं सर्वर डाउन तो कहीं अव्यवस्था का आलम
पेंड्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग

बेमेतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहुंची कलेक्ट्रेट (ETV BHARAT)

बेमेतरा: बेमेतरा में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान हैं. सैकड़ों की तादाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सोमवार को बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर रणबीर शर्मा से मुलाकात कर 7 दिन या 15 दिनों तक आंगनबाड़ी बंद करने की मांग की है. साथ ही शासन की ओर से कार्यकर्ताओं को मिलने वाली साड़ी को लेकर भी शिकायत की है.

आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने की मांग: कलेक्ट्रेट पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "धूप तेज है.गर्मी बढ़ गई है जिससे आंगनबाड़ी के संचालन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण कुछ दिनों तक आंगनबाड़ी बंद रखने की हम शासन से मांग करने पहुंचे हैं, ताकि भीषण गर्मी से बचा जा सके.गर्मी के दिनों में आंगनबाड़ी केंद्र आने में छोटे बच्चे, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमने कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताई है."

आंगनबाड़ी बंद कर छुट्टी की कार्यकर्ताओं ने मांग की है. साथ ही गुणवत्ताहीन साड़ी की शिकायत की है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. -रणबीर शर्मा, कलेक्टर

साड़ी की क्वालिटी को लेकर कार्यकर्ता नाराज: वहीं, शासन की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साड़ी वितरण किया गया. इसे लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि साड़ी पूरी तरह पारदर्शी है. इस साड़ी को पहनने में हम असहज महसूस करते हैं. हम अच्छी क्वालिटी के साड़ी की मांग किए हैं."

महतारी वंदन योजना से नारी होगी सशक्त, सूरजपुर में उमड़ी महिलाओं की भीड़
महतारी वंदन योजना के लिए आखिरी दिन उमड़ी भीड़,कहीं सर्वर डाउन तो कहीं अव्यवस्था का आलम
पेंड्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.