ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी सेविका ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- धमकाते हैं, विधायक के नाम पर मांगते हैं पैसे - Anganwadi worker allegations - ANGANWADI WORKER ALLEGATIONS

Bageshwar Anganwadi Worker Allegations: बागेश्वर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बाल विकास परियोजना कपकोट के अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने वीडियो के जरिए आरोप लगाते हुए विधायक के नाम पर अधिकारियों पर वसूली का आरोप भी लगाया है.

Bageshwar Anganwadi worker allegations
आंगनबाड़ी सेविका ने अधिकारियों पर लगाए वसूली के आरोप (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 4:38 PM IST

बागेश्वर: कपकोट की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिला बाल विकास परियोजना कपकोट के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रही है. वीडियो में महिला भाजपा विधायक के नाम पर वसूली के आरोप भी लगा रही है. वीडियो सामने आने के बाद जिला अधिकारी आशीष भटगांई ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, वीडियो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला दानू का कहना है कि डीएम के संज्ञान में मामला आ गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी.

आंगनबाड़ी सेविका ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप (VIDEO- ETV Bharat)

दरअसल, सोराग गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कपकोट ब्लॉक की अध्यक्ष कमला दानू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कह रही है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं. किसी काम की सूचना दो दिन पहले भी नहीं देते हैं. अधिकारी रात में भी काम करने को मजबूर करते हैं जबकि क्षेत्र में नेटवर्क तथा बिजली की समस्या रहती है.

अधिकारी गलत शब्दों का करते हैं इस्तेमाल: वीडियो में महिला कह रही है कि, कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 1990 से 1998 के दौरान की हैं. उन्हें ऑनलाइन काम करना कम आता है. लेकिन इसके लिए उनका मानदेय काट दिया जाता है. सेंटर से हटा देने की धमकी दी जाती है. बेशर्म, ढीठ आदि शब्दों से आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित किया जाता है. इसके अलावा महिला अधिकारियों पर ड्रेस का पैसा खाने का आरोप लगा रही है.

अधिकारियों ने लिए दो-दो हजार रुपए: महिला ने आरोप लगाया कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उच्चीकरण किया गया. इसके लिए अधिकारियों द्वारा दो-दो हजार रुपए मांगे गए और कहा गया कि एक हजार रुपये विधायक को देना है. विधायक को भी बदनाम करने की कोशिश की गई. महिला का कहना है कि जून और जुलाई माह से उन्हें मानदेय भी नहीं मिला है. वह सीखने के लिए कार्यालय आते हैं लेकिन उन्हें भगा दिया जाता है. सुपरवाइजर से पूछने पर वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं रहते हैं.

पूर्व विधायक ने की जांच की मांग: वहीं, अधिकारियों पर महिला के लगाए आरोपों पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि बाल विकास कपकोट में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने ही ब्लॉक में परियोजना अधिकारी पर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. वीडियो पर जिलाधिकारी को जनहित में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए. ऐसे गंभीर रूप से आरोप लगाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को न्याय दिलाने में सहयोग करें.

डीएम ने दिया आश्वासन: उधर, मामले पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. सत्यता के जांच के आदेश मुख्य विकास अधिकारी को दिए हैं. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः महिलाओं के लिए खुशखबरी, तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के आवेदन की बढ़ी डेट

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हल्ला बोल, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बागेश्वर: कपकोट की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिला बाल विकास परियोजना कपकोट के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रही है. वीडियो में महिला भाजपा विधायक के नाम पर वसूली के आरोप भी लगा रही है. वीडियो सामने आने के बाद जिला अधिकारी आशीष भटगांई ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, वीडियो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला दानू का कहना है कि डीएम के संज्ञान में मामला आ गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी.

आंगनबाड़ी सेविका ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप (VIDEO- ETV Bharat)

दरअसल, सोराग गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व कपकोट ब्लॉक की अध्यक्ष कमला दानू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कह रही है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं. किसी काम की सूचना दो दिन पहले भी नहीं देते हैं. अधिकारी रात में भी काम करने को मजबूर करते हैं जबकि क्षेत्र में नेटवर्क तथा बिजली की समस्या रहती है.

अधिकारी गलत शब्दों का करते हैं इस्तेमाल: वीडियो में महिला कह रही है कि, कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 1990 से 1998 के दौरान की हैं. उन्हें ऑनलाइन काम करना कम आता है. लेकिन इसके लिए उनका मानदेय काट दिया जाता है. सेंटर से हटा देने की धमकी दी जाती है. बेशर्म, ढीठ आदि शब्दों से आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित किया जाता है. इसके अलावा महिला अधिकारियों पर ड्रेस का पैसा खाने का आरोप लगा रही है.

अधिकारियों ने लिए दो-दो हजार रुपए: महिला ने आरोप लगाया कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उच्चीकरण किया गया. इसके लिए अधिकारियों द्वारा दो-दो हजार रुपए मांगे गए और कहा गया कि एक हजार रुपये विधायक को देना है. विधायक को भी बदनाम करने की कोशिश की गई. महिला का कहना है कि जून और जुलाई माह से उन्हें मानदेय भी नहीं मिला है. वह सीखने के लिए कार्यालय आते हैं लेकिन उन्हें भगा दिया जाता है. सुपरवाइजर से पूछने पर वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं रहते हैं.

पूर्व विधायक ने की जांच की मांग: वहीं, अधिकारियों पर महिला के लगाए आरोपों पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि बाल विकास कपकोट में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने ही ब्लॉक में परियोजना अधिकारी पर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. वीडियो पर जिलाधिकारी को जनहित में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए. ऐसे गंभीर रूप से आरोप लगाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को न्याय दिलाने में सहयोग करें.

डीएम ने दिया आश्वासन: उधर, मामले पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. सत्यता के जांच के आदेश मुख्य विकास अधिकारी को दिए हैं. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः महिलाओं के लिए खुशखबरी, तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के आवेदन की बढ़ी डेट

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हल्ला बोल, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Last Updated : Sep 19, 2024, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.