अलीगढ़ : जिले में मंगलवार को अराजक तत्वों के रेलवे पटरी पर बाइक का अलॉय व्हील रखने का मामला सामने आया है. रेलवे पुलिस टीम की सतर्कता से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. इस सूचना के बाद रेलवे पुलिसकर्मी और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाइक का अलॉय व्हील रखने वाले युवक की तलाश की जा रही है. घटना थाना रोरावर इलाके के तलाशपुर रेलवे ट्रैक की है.
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि थाना रोरावर का एक प्रकरण संज्ञान में आया है. रोरावर इलाके में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर एक बाइक की रिम मिला है. इस मामले में आरपीएफ द्वारा सूचना दी गई थी. सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची थी, जिसके बाद रेलवे ट्रैक और आसपास के इलाके का मौका मुआयना किया गया. वहीं, इस संबंध में आरपीएफ द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और इस कृत्य को करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं. शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए अन्य आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
अधिकारी के मुताबिक, घटना को लेकर थाना पुलिस और रेलवे टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया है. संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस टीम ने अलॉय व्हील को हटा दिया. तलाशपुर के पास से रेलवे ट्रैक गुजरता है और यहां अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर छेड़खानी की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें : ट्रेन चलने से पांच मिनट पहले भी बुक करवा सकते हैं टिकट, जानें कैसे - Book Train Ticket Before Departure