चित्तौड़गढ़. भदेसर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद वाहन चालक भाग छूटा. घायल व्यक्ति करीब 1 घंटे तक मौके पर ही तड़पता रहा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए. वह अलसुबह मवेशियों का दूध निकाल कर घर लौट रहा था कि रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया.
रास्ते से गुजरने वाले लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार नाहरगढ़ निवासी 52 वर्षीय मगनी राम पुत्र गोपाल जाट तड़के मवेशियों का दूध निकालने के लिए खेत पर चले गए और करीब 5 बजे दूध लेकर घर लौट रहे थे कि नाहरगढ़ तिराहे पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और भाग निकला. उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी. अंधेरा होने के कारण किसी को पता भी नहीं चला. अंधेरा छंटने के बाद किसी राहगीर की नजर पड़ी.
सूचना पर पुत्र ओंकार लाल सहित परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुभाष चंद्र अस्पताल पहुंचे और पुत्र की रिपोर्ट पर आवश्यक प्रक्रिया के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुभाष चंद्र के अनुसार उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. अंधेरा होने के कारण उन पर किसी की नजर नहीं पड़ी. दुर्घटना कारित करने वाले वहां का पता लगाया जा रहा है.