कोटाः नेशनल हाईवे 52 पर केबल नगर से कोटा के बीच एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें 18 महीने का एक बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. तीनों के शवों को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों को जानकारी दी है.
एक ही परिवार के हैं तीनोंः रानपुर थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि दुर्घटना शाम 5:30 बजे के आसपास हुई है. इसमें मृतक सुकेत से कोटा के सकतपुरा आ रहे एक परिवार के लोग हैं. इन्हें पीछे से एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल - Accident In Alwar
पुलिस ने खुलवाया जामः थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में महिला लक्ष्मीबाई, उनके बेटे ईश्वर सेन और 18 माह के पोते अथर्व की मौत हुई है. ईश्वर सेन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते हैं. घटना के बाद नेशनल हाईवे 52 पर भारी जाम लग गया. मौके पर तमाशबीनो की भीड़ लग गई. घटना की सूचना पर पहुंची रानपुर और जगपुरा थाना पुलिस ने खासी मशक्कत कर जाम को खुलवाया है.