करनाल: जिले के मेरठ रोड स्थित सुशील पेट्रोल पंप पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बुधवार देर रात डबल ट्रॉली वाला एक ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर की गति पर नियंत्रण नहीं कर पाया, जिससे ट्रैक्टर पेट्रोल पंप में लगी मशीनों को टक्कर मारता हुआ अंदर घुसता चला गया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक गन्ने की ट्रॉली को खाली करके वापस लौट रहा था, तभी ये हादसा हुआ.
करीब 20 लाख का हुआ नुकसान : पम्प मालिक सुशील सिंगला ने बताया कि घटना रात्रि 10 बजे की है. ओवर स्पीड पर चालक का नियंत्रण ना होने के कारण पेट्रोल पंप की 2 मशीनों को तोड़ता हुआ आगे जा घुसा, इस कारण से 20 लाख रुपये के लगभग नुकसान हुआ है. मशीन पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. मशीनें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के पेट्रोल पंप में घुसने से मौके पर भगदड़ भी मच गई.
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार : पंप मालिक ने आरोप लगाया कि टक्कर के बाद भी चालक अपने ट्रैक्टर से नीचे तक नहीं उतरा और गाली-गलौज करता रहा. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस चालक को काबू कर अपने साथ ले गई. फिलहाल थाने में इसकी शिकायत दी गई है.
इसे भी पढ़ें : सोनीपत के पेट्रोल पंप से लाखों की लूट, बदमाशों ने तीन लोगों पर की फायरिंग, घायलों का दिल्ली में चल रहा इलाज
इसे भी पढ़ें : फर्जी ED अधिकारी बनकर रिटायर्ड बैंककर्मी को 11 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगे 1 करोड़