ETV Bharat / state

अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में बुजुर्ग बाघ ने तोड़ा दम, पूरे प्रोटोकॉल से हुआ अंतिम संस्कार - tiger died in Biological Park kota - TIGER DIED IN BIOLOGICAL PARK KOTA

कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में बाघ की मृत्यु हो गई. वन विभाग के चिकित्सकों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया. इसमें सामान्य मौत मानी गई.

tiger died in  Biological Park kota
अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में बुजुर्ग बाघ ने तोड़ा दम (Photo ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 4:54 PM IST

कोटा: अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में एक बुजुर्ग बाघ की शुक्रवार को मौत हो गई. बाद में उसका पूरे प्रोटोकॉल से पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया. बाघ 18 साल का था. उसे 1 मार्च 2023 को जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से कोटा लाया गया था. सामान्य तौर पर बायोलॉजिकल पार्क या जू में रहने वाले बाघ की उम्र 15 साल होती है, लेकिन ये उससे ज्यादा उम्र तक जीवित रहा है.

उपवन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि बाघ गुरुवार शाम 6:15 बजे डिस्प्ले एरिया में था. यहां उसके पिछले हिस्से का मूवमेंट नहीं हो पा रहा था. बार-बार बाघ गोल घूम कर नीचे गिर रहा था. इस संबंध में पशु चिकित्सा और अन्य अधिकारियों को सूचना मिली थी. ऐसे में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विलास राव गुल्हाने पहुंचे और उन्होंने दवाई दी थी, लेकिन स्वास्थ्य में कोई ज्यादा फर्क नहीं आया और सुबह 6:30 बजे बाघ ने अंतिम सांस ली.

पढ़ें: मुकंदरा व रामगढ़ टाइगर रिजर्व को मिलेंगे 9 बाघ-बाघिन, पर्यटन को लगेंगे पंख

डॉ. विलास राव गुल्हाने ने बताया कि 1 मार्च 2023 को बाघ को कोटा लाया गया था. इसके पोस्टमार्टम में तीन डॉक्टरों की टीम थी. पोस्टमार्टम के साथ ही कुछ सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें इंडियन वेटरीनरि रिसर्च इंस्टीट्यूट इज्जत नगर भेजा जा रहा है. बाघ को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. उसे अचानक से गुरुवार शाम को उठने में तकलीफ होने लगी थी. इसके बाद रात 11:00 बजे हमने उसे टॉनिक भी दिया, लेकिन वह रिकवर नहीं कर पाया. बाद में उसकी डेथ हो गई.

महक को पार्टनर की जरूरत: बाघ 'नाहर' और बाघिन 'महक' का जोड़ा अभेड़ा महल बायोलॉजिकल पार्क में था. ऐसे में अब कोटा में बाघिन महक अकेली रह गई है. लंबे समय तक दोनों साथ रहे हैं, इसलिए महक को अब दूसरे पार्टनर की जरूरत होगी. लंबे समय तक अकेली रहती है तो उसे भी परेशानी हो सकती है.

कोटा: अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में एक बुजुर्ग बाघ की शुक्रवार को मौत हो गई. बाद में उसका पूरे प्रोटोकॉल से पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया. बाघ 18 साल का था. उसे 1 मार्च 2023 को जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से कोटा लाया गया था. सामान्य तौर पर बायोलॉजिकल पार्क या जू में रहने वाले बाघ की उम्र 15 साल होती है, लेकिन ये उससे ज्यादा उम्र तक जीवित रहा है.

उपवन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि बाघ गुरुवार शाम 6:15 बजे डिस्प्ले एरिया में था. यहां उसके पिछले हिस्से का मूवमेंट नहीं हो पा रहा था. बार-बार बाघ गोल घूम कर नीचे गिर रहा था. इस संबंध में पशु चिकित्सा और अन्य अधिकारियों को सूचना मिली थी. ऐसे में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विलास राव गुल्हाने पहुंचे और उन्होंने दवाई दी थी, लेकिन स्वास्थ्य में कोई ज्यादा फर्क नहीं आया और सुबह 6:30 बजे बाघ ने अंतिम सांस ली.

पढ़ें: मुकंदरा व रामगढ़ टाइगर रिजर्व को मिलेंगे 9 बाघ-बाघिन, पर्यटन को लगेंगे पंख

डॉ. विलास राव गुल्हाने ने बताया कि 1 मार्च 2023 को बाघ को कोटा लाया गया था. इसके पोस्टमार्टम में तीन डॉक्टरों की टीम थी. पोस्टमार्टम के साथ ही कुछ सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें इंडियन वेटरीनरि रिसर्च इंस्टीट्यूट इज्जत नगर भेजा जा रहा है. बाघ को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. उसे अचानक से गुरुवार शाम को उठने में तकलीफ होने लगी थी. इसके बाद रात 11:00 बजे हमने उसे टॉनिक भी दिया, लेकिन वह रिकवर नहीं कर पाया. बाद में उसकी डेथ हो गई.

महक को पार्टनर की जरूरत: बाघ 'नाहर' और बाघिन 'महक' का जोड़ा अभेड़ा महल बायोलॉजिकल पार्क में था. ऐसे में अब कोटा में बाघिन महक अकेली रह गई है. लंबे समय तक दोनों साथ रहे हैं, इसलिए महक को अब दूसरे पार्टनर की जरूरत होगी. लंबे समय तक अकेली रहती है तो उसे भी परेशानी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.