ETV Bharat / state

भैंसों को निकालते समय पैर फिसलने से पोखर में गिरा बुजुर्ग, डूबने से हुई मौत - Old Man drowned to death - OLD MAN DROWNED TO DEATH

भरतपुर के बयाना के चंदोलपुरा गांव में एक बुजुर्ग की पोखर में डूबने से मौत हो गई. बुजुर्ग पोखर से अपनी भैंसों को बाहर निकालने के लिए गया था.

Old Man drowned to death
बुजुर्ग की पोखर में डूबने से मौत (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 7:44 PM IST

भरतपुर: जिले के बयाना पुलिस वृत के थाना गढ़ीबाजना क्षेत्र के गांव चंदोलपुरा में बुधवार को पोखर में डूबने से 64 वर्षीय पशुपालक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग पोखर में पानी पीने घुसी अपनी भैंसों को बाहर निकाल रहा था. उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे पोखर के गहरे पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

गढ़ी बाजना थाना के हेड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि गांव ओखलियापुरा निवासी चतरसिंह गुर्जर (64) पुत्र रघुवर सिंह बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे पास के गांव चन्दोलपुरा में अपनी भैंसों को चराने गया था. भैंसे जंगल में बनी पोखर में पानी पीने उतरी थी, जिन्हें चतर सिंह किनारे पर खड़ा होकर बाहर निकाल रहा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो पोखर के गहरे पानी के जा गिरा. पोखर के पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई.

पढ़ें: तालाब में डूबने से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, दरगाह जियारत करने आया था परिवार

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर गढ़ीबाजना थाना पुलिस, राजस्व निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा, हल्का पटवारी देवीसिंह गुर्जर और अखलेश मीणा मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से पोखर में डूबे चतर सिंह को बाहर निकाला गया. पुलिस चतर सिंह को बयाना सीएचसी लाई, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि बीते एक माह में बयाना क्षेत्र में पानी में डूबने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

भरतपुर: जिले के बयाना पुलिस वृत के थाना गढ़ीबाजना क्षेत्र के गांव चंदोलपुरा में बुधवार को पोखर में डूबने से 64 वर्षीय पशुपालक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग पोखर में पानी पीने घुसी अपनी भैंसों को बाहर निकाल रहा था. उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे पोखर के गहरे पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

गढ़ी बाजना थाना के हेड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि गांव ओखलियापुरा निवासी चतरसिंह गुर्जर (64) पुत्र रघुवर सिंह बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे पास के गांव चन्दोलपुरा में अपनी भैंसों को चराने गया था. भैंसे जंगल में बनी पोखर में पानी पीने उतरी थी, जिन्हें चतर सिंह किनारे पर खड़ा होकर बाहर निकाल रहा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो पोखर के गहरे पानी के जा गिरा. पोखर के पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई.

पढ़ें: तालाब में डूबने से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, दरगाह जियारत करने आया था परिवार

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर गढ़ीबाजना थाना पुलिस, राजस्व निरीक्षक सत्यनारायण शर्मा, हल्का पटवारी देवीसिंह गुर्जर और अखलेश मीणा मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से पोखर में डूबे चतर सिंह को बाहर निकाला गया. पुलिस चतर सिंह को बयाना सीएचसी लाई, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि बीते एक माह में बयाना क्षेत्र में पानी में डूबने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.