ETV Bharat / state

इनकम टैक्स कर्मी से सोने की चेन छीनी, झांसे में लेकर ऑटो में बैठाया फिर सुनसान जगह पर घटना को दिया अंजाम - snatching in Patna

income tax employee पटना में आए दिन छिनतई की घटना हो रही है. अपराधियों के एक गैंग ने एक इनकम टैक्स के सहायक को झांसे में लेकर ऑटो में बैठाया फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उनसे लूटपाट की. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वरीय कर सहायक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

पटना
पटना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 10:13 PM IST

पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वरीय कर सहायक मनोज झा से छिनतई की घटना हुई. ऑटो में सवार उचक्कों ने सुनसान गली में ले जाकर सोने की चेन छीन ली फिर गाड़ी से धक्का दे दिया. सोने की चेन की कीमत लगभग 2 लाख रुपए होगी. एक झोला भी था जिसमें ऑफिस से संबंधित दस्तावेज थे वो भी ऑटो में ही रह गया. पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैसे हुई छिनतईः मनोज झा ने बताया कि पूर्णिया से बस पकड़कर सोमवार की सुबह में पटना आए थे. गांधी मैदान से अपने गेस्ट हाउस जाने के लिए ऑटो पकड़ा. ऑटो पर पहले से कुछ उचक्के सवारी के वेष में बैठे थे. राजापुर पुल के पास आए तो ऑटो वाले ने बोला कि आगे के पहिया में हवा कम है. हवा लेनी होगी. मनोज झा ने सहमति दे दी तो फिर वो हवा लेने के बहाने इधर उधर घूमाने लगा. बोरिंग रोड की तरफ सुनसान गली में गाड़ी घुसा दिया. लूटपाट करने के बाद धक्का देकर गिरा दिया.

पहले से सवार थे उचक्के: पीड़ित मनोज झा ने बताया कि जिस ऑटो में सवार थे, उसमें पहले से 4 लोग मौजूद थे. हवा लेने के नाम पर इधर उधर गली में घूमाने के बाद ड्राइवर ने कहा पीछे की सीट पर जाइए. पीछे की सीट पर आने के बाद ऑटो वाला गोरखनाथ गली में एंट्री किया और कहने लगा धुंआ निकल रहा है. आगे पुलिस की चेकिंग. तरह तरह की बातें करने लगा. इसी बीच गले में ले गया ओर चेन झपटते हुए ऑटो से धक्का मारकर बाहर गिरा दिया. धक्का देने के बाद ऑटो लेकर सभी तेजी से भाग निकले.

पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वरीय कर सहायक मनोज झा से छिनतई की घटना हुई. ऑटो में सवार उचक्कों ने सुनसान गली में ले जाकर सोने की चेन छीन ली फिर गाड़ी से धक्का दे दिया. सोने की चेन की कीमत लगभग 2 लाख रुपए होगी. एक झोला भी था जिसमें ऑफिस से संबंधित दस्तावेज थे वो भी ऑटो में ही रह गया. पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैसे हुई छिनतईः मनोज झा ने बताया कि पूर्णिया से बस पकड़कर सोमवार की सुबह में पटना आए थे. गांधी मैदान से अपने गेस्ट हाउस जाने के लिए ऑटो पकड़ा. ऑटो पर पहले से कुछ उचक्के सवारी के वेष में बैठे थे. राजापुर पुल के पास आए तो ऑटो वाले ने बोला कि आगे के पहिया में हवा कम है. हवा लेनी होगी. मनोज झा ने सहमति दे दी तो फिर वो हवा लेने के बहाने इधर उधर घूमाने लगा. बोरिंग रोड की तरफ सुनसान गली में गाड़ी घुसा दिया. लूटपाट करने के बाद धक्का देकर गिरा दिया.

पहले से सवार थे उचक्के: पीड़ित मनोज झा ने बताया कि जिस ऑटो में सवार थे, उसमें पहले से 4 लोग मौजूद थे. हवा लेने के नाम पर इधर उधर गली में घूमाने के बाद ड्राइवर ने कहा पीछे की सीट पर जाइए. पीछे की सीट पर आने के बाद ऑटो वाला गोरखनाथ गली में एंट्री किया और कहने लगा धुंआ निकल रहा है. आगे पुलिस की चेकिंग. तरह तरह की बातें करने लगा. इसी बीच गले में ले गया ओर चेन झपटते हुए ऑटो से धक्का मारकर बाहर गिरा दिया. धक्का देने के बाद ऑटो लेकर सभी तेजी से भाग निकले.

इसे भी पढ़ेंः पटना पुलिस ने पांच स्नैचर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवरात और हथियार बरामद

इसे भी पढ़ेंः ट्रक चालकों के साथ लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, ऑटो में धक्का लगने की बात कर जबरन वसूलता था पैसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.