सीकर. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. रविवार को अमित शाह जयपुर आ रहे हैं. वे यहां भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेंगे और उसके बाद सीकर रवाना हो जाएंगे. सीकर में दोपहर बाद बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में उनका रोड शो होगा. केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह सीकर में दोपहर 3 बजे शहर के प्रमुख मार्गों पर रोड शो करेंगे. इसकी जानकारी प्रदेश के महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने दी. वहीं, इसको लेकर प्रदेश के महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, चुनाव संचालन समिति के प्रदेश संयोजक ओंकार सिंह लखावत और प्रभारी व राज्य मंत्री गौतम दक ने संयुक्त रूप से जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता भी की. इस दौरान प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को दोपहर 3 बजे सीकर आएंगे. यहां वो शहर के प्रमुख मार्गों से रोड शो करेंगे. रोड शो कल्याणजी मंदिर से शुरू होकर दूजोद गेट, घंटाघर, जाट बाजार, फागलवा पेट्रोल होते हुए तापड़िया बगीची तक होगा. वहीं, तापड़िया बनीची पहुंचने के बाद रोड शो का समापन होगा.
उन्होंने आगे कहा कि रोड शो के दौरान जिले की सभी आठ विधानसभाओं के कार्यकर्ता, पार्टी के सभी मोर्चा, सभी समाज के संगठन, व्यापारिक संगठन सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे. बगड़ी ने बताया कि रोड शो के मार्ग को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा. इस रोड शो में ऊंट, घोड़े, रथ, बैंड आदि नाचते गाते साथ रहेंगे. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. उन्होंने बताया कि रोड शो में अमित शाह रथ से लोगों को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का तंज, कहा - कांग्रेस बैसाखियों पर आ गई
वहीं, लोकसभा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि पूरी भारत की नजर लोकसभा चुनाव पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को लेकर देश की जनता उनके साथ है. प्रधानमंत्री की कार्य कुशलता के कारण ही आज देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है. देश को आज ऐसे ही कुशल नेतृत्व की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री मोदी दे सकते हैं. लोकसभा के प्रभारी व मंत्री गौतम दक ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो को लेकर जिले के लोगों में उत्साह का माहौल है. जिले के लोग अमित शाह का स्वागत करने के लिए आतुर हैं.
इसे भी पढ़ें - टिकटों के घमासान में उलझी भाजपा-कांग्रेस, राजस्थान के इन सीटों पर फंसी सियासत
भाजपा मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन : प्रेस वार्ता से पहले सभी अतिथियों ने जिला भाजपा कार्यालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. साथ ही कहा कि भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकारों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. यहां चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां पत्रकारों को समय-समय पर मिलते रहेगी.