कोंडागांव : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं.कोंडागांव में अमित शाह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करने पहुंच चुके हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया.इसके बाद अमित शाह कोंडागांव के लिए रवाना हुए. कोंडागांव में पहुंचने के बाद अमित शाह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
क्लस्टर प्रभारियों को देंगे जीत का मंत्र : हेलीपैड से अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ऑडिटोरियम पहुंचे. यहां तीनों लोकसभा बस्तर, कांकेर और महासमुंद क्लस्टर प्रभारियों समेत 120 कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे.इस चर्चा में अमित शाह जीत कैसे हासिल हो इस बात पर कार्यकर्ताओं से राय लेंगे. नक्सली क्षेत्र होने के चलते भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.साथ ही साथ आईबी और इंटेलिजेंस विभाग भी जिले के बॉर्डर पर निगरानी रख रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी : कोंडागांव में अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.आपको बता दें कि कोंडागांव की इस मीटिंग के जरिए अमित शाह तीन लोकसभा सीटों पर अब तक हुई तैयारियों का जायजा लेंगे.जिन जगहों पर पार्टी की स्थिति कमजोर दिखाई देगी,वहां के लिए प्रभारियों की मदद से प्लान तैयार किया जाएगा.