ETV Bharat / state

कोंडागांव में अमित शाह का दौरा, लोकसभा चुनाव के लिए दिया जीत का मंत्र - लोकसभा चुनाव

Amit Shah Visit To Kondagaon छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं.बीजेपी चुनाव से पहले एक्टिव मोड पर आ गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोंडागांव पहुंचे.जहां उन्होंने तीन लोकसभा सीटों के क्लस्टर प्रभारियों समेत कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दिया.इसके बाद वो जांजगीर चांपा के लिए रवाना हुए.Lok Sabha elections 2024

Amit Shah Visit To Kondagaon
कोंडागांव में अमित शाह का दौरा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 2:42 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 4:07 PM IST

कोंडागांव में अमित शाह का दौरा

कोंडागांव : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं.कोंडागांव में अमित शाह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करने पहुंच चुके हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया.इसके बाद अमित शाह कोंडागांव के लिए रवाना हुए. कोंडागांव में पहुंचने के बाद अमित शाह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

क्लस्टर प्रभारियों को देंगे जीत का मंत्र : हेलीपैड से अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ऑडिटोरियम पहुंचे. यहां तीनों लोकसभा बस्तर, कांकेर और महासमुंद क्लस्टर प्रभारियों समेत 120 कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे.इस चर्चा में अमित शाह जीत कैसे हासिल हो इस बात पर कार्यकर्ताओं से राय लेंगे. नक्सली क्षेत्र होने के चलते भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.साथ ही साथ आईबी और इंटेलिजेंस विभाग भी जिले के बॉर्डर पर निगरानी रख रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी : कोंडागांव में अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.आपको बता दें कि कोंडागांव की इस मीटिंग के जरिए अमित शाह तीन लोकसभा सीटों पर अब तक हुई तैयारियों का जायजा लेंगे.जिन जगहों पर पार्टी की स्थिति कमजोर दिखाई देगी,वहां के लिए प्रभारियों की मदद से प्लान तैयार किया जाएगा.

रायपुर मंत्रालय में घुसे ब्लैक कैट कमांडो, मशीन गन लेकर किया सर्च ऑपरेशन
महासमुंद वन विभाग का कमाल, गज यात्रा से हाथी मानव संघर्ष को दी मात, हाथी मेरे साथी का भाव लोगों में आया
गर्मी आने से पहले ही मनेंद्रगढ़ में कोरिया नीर वाटर एटीएम बदहाल, कैसे लोगों की बुझेगी प्यास

कोंडागांव में अमित शाह का दौरा

कोंडागांव : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं.कोंडागांव में अमित शाह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करने पहुंच चुके हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत सीएम विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया.इसके बाद अमित शाह कोंडागांव के लिए रवाना हुए. कोंडागांव में पहुंचने के बाद अमित शाह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

क्लस्टर प्रभारियों को देंगे जीत का मंत्र : हेलीपैड से अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ऑडिटोरियम पहुंचे. यहां तीनों लोकसभा बस्तर, कांकेर और महासमुंद क्लस्टर प्रभारियों समेत 120 कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे.इस चर्चा में अमित शाह जीत कैसे हासिल हो इस बात पर कार्यकर्ताओं से राय लेंगे. नक्सली क्षेत्र होने के चलते भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है.साथ ही साथ आईबी और इंटेलिजेंस विभाग भी जिले के बॉर्डर पर निगरानी रख रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी : कोंडागांव में अमित शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.आपको बता दें कि कोंडागांव की इस मीटिंग के जरिए अमित शाह तीन लोकसभा सीटों पर अब तक हुई तैयारियों का जायजा लेंगे.जिन जगहों पर पार्टी की स्थिति कमजोर दिखाई देगी,वहां के लिए प्रभारियों की मदद से प्लान तैयार किया जाएगा.

रायपुर मंत्रालय में घुसे ब्लैक कैट कमांडो, मशीन गन लेकर किया सर्च ऑपरेशन
महासमुंद वन विभाग का कमाल, गज यात्रा से हाथी मानव संघर्ष को दी मात, हाथी मेरे साथी का भाव लोगों में आया
गर्मी आने से पहले ही मनेंद्रगढ़ में कोरिया नीर वाटर एटीएम बदहाल, कैसे लोगों की बुझेगी प्यास
Last Updated : Feb 22, 2024, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.