कोरबा: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को कोरबा पहुंचे. यहां उन्होंने चैतुरगढ़ की मां महिषासुर मर्दिनी का नाम लेकर अपने भाषण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि वोट बैंक के लिए कांग्रेस नक्सलवाद और आतंकवाद का पोषण करती रही है. उन्होंने नक्सलवाद को छत्तीसगढ़ का नासूर बताया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर और धारा 370 पर भी बयान दिया. केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र कर शाह ने जनता से वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को लापता बताया.
मैंने सरोज को कहा था जरूर आऊंगा: अमित शाह ने कहा कि, "जब चुनाव का समय आता है. तब लोग मेरे पास आते हैं और मुझे कहते हैं कि आप हमारे यहां चुनावी रैली जरूर करें, लेकिन कोरबा एक ऐसी सीट है, जहां मैने खुद सरोज पांडे को कहा था कि मैं आपके यहां जरूर आऊंगा. छत्तीसगढ़ रामलला का ननिहाल है और आज मैं भगवान राम के ननिहाल वालों के सामने आया हूं."
कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया: अमित शाह ने कहा कि, "70 साल से कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लटका के रखा हुआ था. जब इसका निर्माण हुआ, तब प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को उन्होंने ठुकरा दिया. मैं आश्चर्यचकित रह गया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को कोई कैसे ठुकरा सकता है. राहुल बाबा और खड़गे सभी को निमंत्रण भेजा था, लेकिन कांग्रेस पार्टी माइनॉरिटी के वोट बैंक के खिसकने के डर से भगवान राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को दुत्कार दिया. छत्तीसगढ़ तो राम का ननिहाल है, इसलिए जब कांग्रेस के लोग वोट मांगने आएंगे, तब उनसे पूछना कि हमारे आराध्य भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को आप लोगों ने क्यों ठुकराया था. आप किस मुंह से वोट मांगने आए हैं."
नक्सलवाद का पोषण करती है कांग्रेस: नक्सल समस्या पर अमित शाह ने कहा कि, "भूपेश बघेल की सरकार थी. तब नक्सलवाद समाप्त नहीं हुआ. विष्णुदेव सरकार बनते ही राज्य में 350 नक्सलियों को अरेस्ट किया गया. कई लोगों ने सरेंडर किया. आज मैं आपको कहने जा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी ने सालों से चुनाव जीतने के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद का पोषण किया है, लेकिन अब चिंता करने की बात नहीं है. यहां कमल फूल की सरकार बन गई है. केन्द्र में मोदी जी के कमल फूल की सरकार बनने वाली है. नक्सलवाद को अब जाना ही होगा."
10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा है:अमित शाह ने केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं जैसे जल जीवन मिशन, पीएम आवास, उज्जवला गैस, आयुष्मान भारत और मुफ्त में अनाज देने वाली योजनाओं का जिक्र किया. शाह ने कहा कि, "नरेंद्र मोदी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है. 25 साल का एजेंडा भी है. छत्तीसगढ़ ज्यादातर दलित, आदिवासी और पिछड़ों का राज्य है. साल 2014 में सरकार बनी थी, तब मोदी ने कहा था कि ये गरीबों और दलितों के सरकार हैं. मोदी ने 10 साल में ढेर सारे काम यहां पर किए हैं. हर गरीब को घर दिया, नल से जल दिया है, गैस का सिलेंडर दिया गया है. 5 लाख तक का बीमा दिया गया है. हर व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल भेजा गया है. शौचालय बनाकर दिया है. कोरोना का टीका केंद्र सरकार ने मुफ्त में लगाया है."
राहुल ने कहा था 370 हटी तो खून की नदियां बहेंगी: अमित शाह कश्मीर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, "खड़गे कहते हैं कि कोरबा वालों को कश्मीर से क्या लेना देना? उनकी उम्र 80 की है, लेकिन वो प्रदेश को समझ नहीं पाए. कोरबा का मेरा बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने के लिए तैयार है. कांग्रेस पार्टी ने 70 साल से धारा 370 को एक बच्चे की तरह गोद में खिलाया और उन्हें वोट मिलता रहा. 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया. अब 70 साल के बाद कश्मीर में देश का तिरंगा शान के साथ लहराता है."
"जब मैं धारा 370 हटाने का बिल लेकर संसद में खड़ा हुआ तो फिर से राहुल बाबा खड़े हो गए और कहे कि धारा 370 मत हटाओ, मैंने कहा क्यों नहीं हटना चाहिए भाई? क्यों नहीं हटाया जाए? तो उन्होंने कहा खून की नदियां बह जाएगी. राहुल बाबा 5 साल हो गए, खून की नदियां तो छोड़ो. अब तक किसी की कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत नहीं हुई. ये नरेंद्र मोदी की सरकार है. नरेंद्र मोदी ने देश से आतंकवाद को हमेशा के लिए समाप्त किया है."- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
बता दें कि 7 मई को छत्तीसगढ़ में तीसरा और अंतिम चरण का मतदान है. इस दिन कोरबा लोकसभा सीट पर भी वोटिंग है. अमित शाह कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. साथ ही जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की.