इंदौर: मिनी मुंबई इंदौर के फाइव स्टार होटल के एक कमरे में विदेशी नागरिक का शव पाया गया. अमेरिकी प्रोफेसर शिकागो से एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए इंदौर आए हुए थे. जो होटल के कमरे में मृत पाए गए. विदेशी नागरिक माइकल रेनॉल्ड्स के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फाइव स्टार होटल के कमरे में मृत मिला विदेशी नागरिक
विजयनगर पुलिस के मुताबिक विलियम 'माइकल रेनॉल्ड्स 30 अगस्त से शहर के रेडिसन होटल के कमरा नंबर 202 में ठहरे थे. हालांकि रविवार को उन्होंने अपनी तबीयत बिगड़ने पर पास ही मौजूद मुंबई हॉस्पिटल में अपना चेकअप भी कराया था. रविवार रात को खाना खाकर कमरे में जाकर सो गए थे, लेकिन सोमवार सुबह जब होटल का स्टाफ मॉर्निंग कॉफी देने पहुंचा, तो विलियम ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद होटल स्टाफ ने उन्हें रूम में कॉल किया. जब 2 घंटे तक कोई रिस्पांस नहीं मिला, तो मामले की सूचना विजयनगर पुलिस को दी गई.
यहां पढ़ें... होटल में दंपती की संदिग्ध मौत में नया खुलासा, पारिवारिक विवाद में उठाया खौफनाक कदम इंदौर में चलती स्कूटी पर अधेड़ के दिल ने दिया धोखा, पुलिस ने सुनी बेटी की गुहार, फिर ऐसे बचाई जान |
सोमवार को प्रोफेसर माइकल को करना था चेक ऑउट
हालांकि विजयनगर पुलिस की मौजूदगी में जब कमरे का ताला खोला गया ,तो विलियम अपने कमरे में बिस्तर पर अचेत हालत में पाए गए. पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर विलियम को शहर के एमवाय अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक 'विलियम को आज ही इंदौर से वापस शिकागो की ओर रवाना होना था, लेकिन उनकी मौत की खबर आ गई. दरअसल, विलियम शिकागो की नॉर्थ पार्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन रिप्रेजेंटेटिव थे. जो यहां एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आए थे. एडिशनल डीसीपी ने कहा कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.