देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर मतदाता सूची को दुरुस्त किए जाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने 1 जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 29 अक्टूबर को जारी किया गया था, लेकिन अब केदारनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के चलते केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है. जिसके तहत, केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 27 नवंबर को किया जाएगा. 6 जनवरी 2025 को एक साथ प्रदेश भर के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, उत्तराखंड राज्य के मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रक्रिया चल रही हैं. केदारनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के चलते केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित नहीं हो पा रहे हैं. लिहाजा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिए हैं. जिसके तहत केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न होने के बाद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के का कार्यक्रम
- मतदाता सूची का ड्राफ्ट 27 नवंबर को जारी किया जाएगा.
- 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक दावे और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
- मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए 30 नवंबर और 8 दिसंबर को स्पेशल कैंपेन चलाया जाएगा.
- 24 दिसंबर तक तभी दावे और दर्ज आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा.
- 6 जनवरी 2025 को अंतिम निर्वाचक नामावली जारी की जाएगी.