देवघर: जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. जिस एंबुलेंस का उपयोग मरीजों और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता है, उसमें अब गद्दे और तकिए ढोए जा रहे हैं. ताज्जुब की बात तो यह है कि ये काम किसी साहेब के आदेश पर किए जा रहे हैं.
दरअसल, ईटीवी भारत की टीम ने अपने कमरे में एक एंबुलेंस की तस्वीर कैद की है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस में गद्दा और तकिया रखकर मरीज को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता हुआ नजर आ रहा है. जब ईटीवी भारत की टीम ने एंबुलेंस चालक से पूछा कि एंबुलेंस में तकिया और गद्दा क्यों ले जाया जा रहा है, तो उसने कहा कि साहब के आदेश पर यह काम किया जा रहा है.
पूरे मामले पर जब देवघर के सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिन्हा से बात की गई. सिविल सर्जन ने कहा कि कांवरिया पथ पर स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं. उन्हीं के लिए सभी सामान एंबुलेंस से ढोए जा रहे हैं.
अब सवाल यह उठता है कि एंबुलेंस से गद्दा ढोना कितना जायज है. अगर मालवाहक से सामान ढोया जाता, तो निश्चित तौर पर एंबुलेंस का इस्तेमाल किसी मरीज के लिए किया जाता. लेकिन मेले की तैयारियों में प्रबंधन यह भूल गया है कि आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करना उनकी पहली प्राथमिकता है. एंबुलेंस में ले जाए जा रहे गद्दे कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हैं.
यह भी पढ़ें:
मरीज की जगह एंबुलेंस से ढोयी जा रही थी चोरी की बैट्री, पलामू से दो चोर गिरफ्तार