साहिबगंज: जिले के बोरियो प्रखंड के दुर्गा टोला के पास गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना हुई है. मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस पलट गई है. हालांकि गनीमत यह रही कि एंबुलेंस में सवार चार लोग बाल-बाल बच गए. लेकिन चालक और मेडिकल कर्मी को हल्की चोट आई है. घटना के पीछे की वजह एंबुलेंस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.
मरीज को किया गया था सदर अस्पताल रेफर
जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल राजमहल में भर्ती प्रखंड क्षेत्र के नागेश्वर बाग निवासी मरीज बबलू मरांडी को हाई फीवर था. वह बुखार से जल रहा था और दर्द से तड़प रहा था. ऐसे में उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सक ने मरीज को सदर अस्पताल रेफर कर दिया था.
मरीज को लेकर सदर अस्पताल जा रही थी एंबुलेंस
इसके बाद मरीज को लेकर उसके दो परिजन 108 एंबुलेंस से साहिबगंज सदर अस्पताल जा रहे थे. एनएच 80 की जर्जर हालत को देखते हुए एंबुलेंस चालक बभनगामा से हरिनचरा, बोरियो से होकर साहिबगंज जा रहा था.
एंबुलेंस का ब्रेक फेल होने से हादसा
इसी क्रम में अचानक एंबुलेंस का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से घाटी स्थित दुर्गा टोला के पास एंबुलेंस सड़क से नीचे 10 फीट नीचे पलट गई. यह तो संयोग था कि एंबुलेंस पेड़ से टकरा कर रुक गई, वरना यदि एंबुलेंस खाई में गिर जाती को बड़ी घटना हो सकती थी. वहीं घटना के बाद परिजनों ने दोबारा कॉल कर दूसरी एंबुलेंस मंगवाई. एंबुलेंस के पहुंचने पर मरीज को लेकर परिजन सदर अस्पताल के लिए निकले.अस्पताल पहुंचने पर मरीज का इलाज शुरू किया गया.
सिविल सर्जन ने जांच के निर्देश दिए
वहीं एंबुलेंस पलटने की घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया घटनास्थल पर पहुंचे. सिविल सर्जन ने कहा कि 108 एंबुलेंस के को-ऑर्डिनेटर को जांच के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि घटना ड्राइवर की गलती की वजह से हुई है या एंबुलेंस में कोई फॉल्ट था जांच के बाद में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
बारातियों से भरी ऑटो पलटने से हादसा, एक की मौत और कई लोग घायल - Road accident in Sahibganj
Road Accident in Sahibganj: रोड एक्सीडेंट में दो युवक की मौत, तीन जख्मी