ETV Bharat / state

बिजयनगर के उप जिला अस्पताल में एंबुलेंस चालक ने की नर्सिंग स्टाफ से मारपीट, धरने पर बैठा स्टाफ - nursing staff beaten up - NURSING STAFF BEATEN UP

ब्यावर जिले के बिजयनगर के राजकीय उपजिला अस्पताल में रात में एंबुलेंस चालक ने वहां के नर्सिंग स्टाफ से अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि वह अपने साथियों को भी ले आया और स्टाफ से मारपीट की. इसके विरोध में अस्पताल का पूरा स्टाफ धरने पर बैठ गया.

nursing staff beaten up
बिजयनगर के उप जिला अस्पताल में एंबुलेंसचालक ने की नर्सिंग स्टाफ से मारपीट, धरने पर बैठा स्टाफ (Photo ETV Bharat Beawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 3:55 PM IST

अस्पताल में एंबुलेंस चालक ने की नर्सिंग स्टाफ से मारपीट (Photo ETV Bharat Beawar)

बिजयनगर (ब्यावर ): यहां के राजकीय उपजिला चिकित्सालय में गत रात्रि को नर्सिंग स्टाफ के साथ एंबुलेंसकर्मी ने अभद्र व्यवहार और मारपीट की. इस पर अस्पताल के चिकित्साकर्मी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.

बिजयनगर थाना प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि विगत रात्रि को 108 एम्बुलेंस का चालक अपने घायल भाई को लेकर चिकित्सालय आया और पर्ची बनवाने की बात को लेकर उसका नर्सिंग स्टाफ पुनीत पारीक से विवाद हो गया. इसके बाद उसने पारीक से अभद्र व्यवहार किया.

पढ़ें: दलित प्रशिक्षु नर्स से बदसलूकी का मामला, पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार

अस्पताल के डॉक्टर अंनत कोटिया ने आरोप लगाया कि 108 एंबुलेंस के चालक व उसके मिलने वाले 10-15 लोगों ने रात में नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट भी की. इसके बाद समस्त स्टाफ रात को ही चिकित्सालय में एकत्रित हुआ और उसी समय बिजयनगर थाने में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद स्टाफ के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. डॉक्टरों ने केवल इमरजेंसी मरीजों को देखा. स्टाफ की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. बिजयनगर चिकित्सालय में या तो एक पुलिस चौकी स्थापित की जाए या पूरी रात एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए. बिजयनगर थाना प्रभारी राजमल कुमावत चिकित्सालय परिसर में शनिवार सुबह चिकित्सालय पहुंचे और चिकित्सकों से बातचीत की, लेकिन दोपहर तक कोई हल नहीं निकला था.

अस्पताल में एंबुलेंस चालक ने की नर्सिंग स्टाफ से मारपीट (Photo ETV Bharat Beawar)

बिजयनगर (ब्यावर ): यहां के राजकीय उपजिला चिकित्सालय में गत रात्रि को नर्सिंग स्टाफ के साथ एंबुलेंसकर्मी ने अभद्र व्यवहार और मारपीट की. इस पर अस्पताल के चिकित्साकर्मी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.

बिजयनगर थाना प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि विगत रात्रि को 108 एम्बुलेंस का चालक अपने घायल भाई को लेकर चिकित्सालय आया और पर्ची बनवाने की बात को लेकर उसका नर्सिंग स्टाफ पुनीत पारीक से विवाद हो गया. इसके बाद उसने पारीक से अभद्र व्यवहार किया.

पढ़ें: दलित प्रशिक्षु नर्स से बदसलूकी का मामला, पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार

अस्पताल के डॉक्टर अंनत कोटिया ने आरोप लगाया कि 108 एंबुलेंस के चालक व उसके मिलने वाले 10-15 लोगों ने रात में नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट भी की. इसके बाद समस्त स्टाफ रात को ही चिकित्सालय में एकत्रित हुआ और उसी समय बिजयनगर थाने में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद स्टाफ के लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. डॉक्टरों ने केवल इमरजेंसी मरीजों को देखा. स्टाफ की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. बिजयनगर चिकित्सालय में या तो एक पुलिस चौकी स्थापित की जाए या पूरी रात एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए. बिजयनगर थाना प्रभारी राजमल कुमावत चिकित्सालय परिसर में शनिवार सुबह चिकित्सालय पहुंचे और चिकित्सकों से बातचीत की, लेकिन दोपहर तक कोई हल नहीं निकला था.

Last Updated : Sep 7, 2024, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.