ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में युवती से गैंग रेप के आरोपी दो युवक गिरफ्तार, तीसरा फरार - gang rape accused arrested - GANG RAPE ACCUSED ARRESTED

अंबेडकरनगर के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ गैंगरेप के बाद आत्महत्या मामले में पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार (Gang Rape Accused Arrested) कर लिया है. युवती की काल डिटेल से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं.

अंबेडकरनगर में युवती से गैंग रेप.
अंबेडकरनगर में युवती से गैंग रेप. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 4:04 PM IST

अंबेडकरनगर : राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती से गैंग रेप के बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के पिता के शिकायत के बाद तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एक आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है.



पुलिस के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. युवती के पिता ने आरोप है कि युवती को समडीह फुलवरिया निवासी सत्यम उर्फ भोला यादव, हरिश्याम यादव और समीर खान ने अगवा कर ले गए थे. इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पचरी स्कूल के पास छोड़ कर फरार हो गए. इस घटना के बाद बेटी काफी आहत थी. इसके अलावा आरोपी लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे. इससे आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की. हालांकि पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में गैंग रेप की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस युवती के कॉल डिटेल का सीडीआर भी निकाला है. जिसके मुताबिक आरोपियों में एक युवक से 15 दिन के अंदर 600 बार से अधिक युवती की फोन पर बात हुई है. ऐसे में पुलिस को तफ्तीश की दिशा में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं.

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि दो आरोपियों सत्यम उर्फ भोला यादव और समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोन कॉल के डिटेल के आधार पर जांच कर रही है. वहीं युवती की मौत से गांव में शोक की लहर है और परिवार में कोहराम मचा है.

यह भी पढ़ें : बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी शुरू करेगी बड़ा आंदोलन, अखिलेश ने बीजेपी के लिए कही ऐसी बात

यह भी पढ़ें : घर में अकेली युवती से 7 दबंगों ने किया गैंगरेप, जमकर मारपीट: पुलिस में जाने पर मां-बाप, भाई को भी पीटा

अंबेडकरनगर : राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती से गैंग रेप के बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के पिता के शिकायत के बाद तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एक आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है.



पुलिस के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. युवती के पिता ने आरोप है कि युवती को समडीह फुलवरिया निवासी सत्यम उर्फ भोला यादव, हरिश्याम यादव और समीर खान ने अगवा कर ले गए थे. इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और पचरी स्कूल के पास छोड़ कर फरार हो गए. इस घटना के बाद बेटी काफी आहत थी. इसके अलावा आरोपी लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे. इससे आहत होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की. हालांकि पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम में गैंग रेप की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस युवती के कॉल डिटेल का सीडीआर भी निकाला है. जिसके मुताबिक आरोपियों में एक युवक से 15 दिन के अंदर 600 बार से अधिक युवती की फोन पर बात हुई है. ऐसे में पुलिस को तफ्तीश की दिशा में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं.

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि दो आरोपियों सत्यम उर्फ भोला यादव और समीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोन कॉल के डिटेल के आधार पर जांच कर रही है. वहीं युवती की मौत से गांव में शोक की लहर है और परिवार में कोहराम मचा है.

यह भी पढ़ें : बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी शुरू करेगी बड़ा आंदोलन, अखिलेश ने बीजेपी के लिए कही ऐसी बात

यह भी पढ़ें : घर में अकेली युवती से 7 दबंगों ने किया गैंगरेप, जमकर मारपीट: पुलिस में जाने पर मां-बाप, भाई को भी पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.