ETV Bharat / state

षडयंत्र का पर्दाफाश ; ऑनलाइन गेम में हजारों रुपये हारने की डांट से बचने को रच डाली साजिश - Ambedkar Nagar Conspiracy - AMBEDKAR NAGAR CONSPIRACY

अंबेडकरनगर के एक युवक ने ऑानलाइन गेम में रुपये गंवाने के बाद लूट का षड़यंत्र रच डाला. हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटे में युवक की करतूत का पर्दाफाश कर दिया. Ambedkar Nagar Conspiracy

पुलिस की गिरफ्त में लूट की झूठी सूचना देने वाला आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में लूट की झूठी सूचना देने वाला आरोपी. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 1:53 PM IST

अंबेडकरनगर : ऑनलाइन गेम में फंस कर युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. ऑनलाइन गेम युवाओं को किस हद तक गलत रास्ते पर ले जा सकता है. उसकी एक बानगी अंबेडकरनगर में दिखाई दी है. जहां ऑनलाइन गेम में हजारों रुपये हार चुके एक युवक ने अपने साथ लूट होने की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने गहराई से जांच की तो युवक द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश हो गया. दरअसल युवक तीन पत्ती गेम में युवक पैसा हार गया था.

मामला बसखारी थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार देर शाम को पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि शुकुलबाजार हाइवे पर एक युवक से 60 हजार रुपये की लूट हो गई. सूचना मिलते ही डायल 112 और बसखारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को फोन करने वाले नरेंद्र पुत्र राम किशोर निवासी बुकिया थाना बसखारी ने बताया कि उसके साडू के लड़के से धर्मेंद्र पुत्र मोहित निवासी कटारगड़ थाना बसखारी से सफेद अपाची सवार दो अज्ञात लोगों में 60 हजार रुपये छीन लिए.

पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की थी तो हैरान करने वाली साजिश का खुलासा हुआ. लूट का आरोप लगाने वाला युवक खुद ही फंस गया. पुलिस की जांच के मुताबिक धर्मेंद्र ने जन सेवा केंद्र से 25-25 हजार रुपये दो बार अपने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में डाला था. धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह बार बार पैसा लगा कर तीन पत्ती गेम खेल रहा था. जिसमें 42 हजार 293 रुपय हार गया. धर्मेंद्र के खाते में 7707 रुपये शेष है. जबकि 10 हजार रुपये धर्मेंद्र के मोटरसाइकिल के टूल बाक्स से प्राप्त हुआ. धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि घर पर डांट खाने से बचने के लिए लूट का आरोप लगाया था.



एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि छिनैती की सूचना मिलने पर पुलिस जब वहां पहुंच कर मामले की जांच की तो पता चला कि सूचना गलत है. युवक तीन पत्ती ऑनलाइन गेम में पैसा हार गया था. घर पर युवक को डांट न पड़े, इसलिए पैसा छीनने का आरोप लगाया था. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि इस तरह का ऑनलाइन गेम बहुत ही खतरनाक है. युवाओं को इस प्रकार के खेल के लत से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर में घर में घुसकर धारदार हथियार से युवक की हत्या

यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर में युवक ने तोड़ डाली मजार की दीवार, पुलिस की सक्रियता से टला विवाद - good work of ambedkar nagar police

अंबेडकरनगर : ऑनलाइन गेम में फंस कर युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. ऑनलाइन गेम युवाओं को किस हद तक गलत रास्ते पर ले जा सकता है. उसकी एक बानगी अंबेडकरनगर में दिखाई दी है. जहां ऑनलाइन गेम में हजारों रुपये हार चुके एक युवक ने अपने साथ लूट होने की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने गहराई से जांच की तो युवक द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश हो गया. दरअसल युवक तीन पत्ती गेम में युवक पैसा हार गया था.

मामला बसखारी थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार देर शाम को पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि शुकुलबाजार हाइवे पर एक युवक से 60 हजार रुपये की लूट हो गई. सूचना मिलते ही डायल 112 और बसखारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को फोन करने वाले नरेंद्र पुत्र राम किशोर निवासी बुकिया थाना बसखारी ने बताया कि उसके साडू के लड़के से धर्मेंद्र पुत्र मोहित निवासी कटारगड़ थाना बसखारी से सफेद अपाची सवार दो अज्ञात लोगों में 60 हजार रुपये छीन लिए.

पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की थी तो हैरान करने वाली साजिश का खुलासा हुआ. लूट का आरोप लगाने वाला युवक खुद ही फंस गया. पुलिस की जांच के मुताबिक धर्मेंद्र ने जन सेवा केंद्र से 25-25 हजार रुपये दो बार अपने एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में डाला था. धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह बार बार पैसा लगा कर तीन पत्ती गेम खेल रहा था. जिसमें 42 हजार 293 रुपय हार गया. धर्मेंद्र के खाते में 7707 रुपये शेष है. जबकि 10 हजार रुपये धर्मेंद्र के मोटरसाइकिल के टूल बाक्स से प्राप्त हुआ. धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि घर पर डांट खाने से बचने के लिए लूट का आरोप लगाया था.



एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि छिनैती की सूचना मिलने पर पुलिस जब वहां पहुंच कर मामले की जांच की तो पता चला कि सूचना गलत है. युवक तीन पत्ती ऑनलाइन गेम में पैसा हार गया था. घर पर युवक को डांट न पड़े, इसलिए पैसा छीनने का आरोप लगाया था. एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि इस तरह का ऑनलाइन गेम बहुत ही खतरनाक है. युवाओं को इस प्रकार के खेल के लत से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर में घर में घुसकर धारदार हथियार से युवक की हत्या

यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर में युवक ने तोड़ डाली मजार की दीवार, पुलिस की सक्रियता से टला विवाद - good work of ambedkar nagar police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.