भिवानी: देश की संसद से शुरू हुए हंगामे की सियासत अब भिवानी की सड़कों तक पहुंच चुकी है. कांग्रेस समेत कई संगठनों और दलों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और पीएम मोदी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. हरियाणा अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अमित शाह का पुतला फूंका गया.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर कई दिनों से संसद में संग्राम छिड़ा है. कांग्रेस व भाजपा के सांसद कल आमने सामने हुए. भाजपा के दो सांसदों को कथित रूप से चोटें आईं. राहुल गांधी पर इन सांसदों को धक्का मारने का आरोप लगाकर भाजपा ने एफआईआर दर्ज करवाई. संसद से शुरू हुआ ये संग्राम अब भिवानी की सड़कों पर भी देखने को मिलने लगा है.
भिवानी में कांग्रेस व इंडिया गठबंधन दल के कई नेताओं ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफत नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मांग की कि अमित शाह बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर माफी मांगें और पीएम मोदी उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करें. वरना ये विरोध लगातार जारी रहेगा.
इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागड़ी ने कहा कि कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जो 82 साल के हैं, भाजपा सांसदों ने उनके साध बदसलूकी की और धक्के मारे. बावजूद इसके आरोप राहुल गांधी पर लगाए गये. जबकि आज तक ऐसी कोई सीसीटीवी भाजपा पेश नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राहुल के खिलाफ शिकायत दी है जबकि खुद जख्मी हुए भाजपा सांसद कह रहे हैं कि एक भाजपा सांसद को पीछे से धक्का लगा और उनकी वजह से उन्हें धक्का लगा और वो गिर गए.
इस दौरान कामरेड ओमप्रकाश ने अमित शाह पर बाबा साहब व संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि भाजपा तानाशाही कर विपक्ष को दबाना चाहती है. कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि जब तक शाह माफी नहीं मांगते और पीएम मोदी उन्हें पद से बर्खास्त नहीं करते तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- संसद में हंगामे पर बोले अनिल विज, चुनावों में लगातार हार से कांग्रेस हताश