चंडीगढ़: गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा में रेल हादसा हो गया. यहां चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh Dibrugarh Express) के आठ डिब्बे पलट गए. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत और 31 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. रेल हादसे में मृतकों की पहचान बिहार के अररिया निवासी सरोज कुमार (31 साल) और चंडीगढ़ निवासी राहुल (38 साल) के रूप में हुई है. हादसा किस वजह से हुआ इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान: रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. रेल मंत्रालय के मुताबिक हादसे (Train Accident In Gonda) में गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में 1200 से ज्यादा यात्री सवार थे. जिनमें दो की मौत की खबर है.
चंडीगढ़ से सवार हुए थे करीब 880 यात्री: चंडीगढ़ डिवीजन से मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के 340 यात्री एक डिब्बे में बैठे थे. इसके अलावा एक कोच सेकंड एसी का था, 4 थ्री एसी के थे. वहीं 11 कोच स्लीपर के थे. जिसमें 880 के करीब यात्री सवार थे.
हेल्पलाइन नंबर जारी: चंडीगढ़ रेलवे और अंबाला डिवीजन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर (Train Accident Helpline Numbers) जारी किए गए हैं. जिसके जरिए हरियाणा और चंडीगढ़ रहने वाले लोग ट्रेन में सवार यात्रियों की जानकारी ले सकते हैं. चंडीगढ़ स्टेशन हेल्पलाइन नंबर- 0172-2639785, अंबाला नियंत्रण कार्यालय हेल्पलाइन नंबर- 0171-2610653, +918957409292, +918957400965, +919026624251, +918303098950, +918303979217.
गोंडा रेल हादसा: बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे ये हादसा (Train Accident) हुआ. ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. उत्तर प्रदेश में गोंडा स्टेशन से 25 किमी दूर झिलाही में एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई.