अंबाला : हरियाणा के अंबाला में महिला से चेन स्नैचिंग करना बदमाशों को भारी पड़ गया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तफ्तीश की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आखिरकार बदमाशों को धर दबोचा.
बदमाशों ने सरेराह महिला से की चेन स्नैचिंग : दरअसल अंबाला में काफी अरसे से चेन स्नैचिंग की वारदातें बढ़ गई है. ताजा मामला अंबाला के नारायणगढ़ के वार्ड नंबर 10 का है, जहां एक महिला स्कूल से वापस घर लौट रही थी, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन स्नैचिंग की. इस दौरान महिला सड़क पर गिर पड़ी और उसे काफी ज्यादा चोटें भी आई है.
वारदात के दौरान घायल हुई महिला : वारदात की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता ऋतु ने बताया कि वे स्कूल से वापस अपने घर आ रही थी, तभी अचानक से दो बाइक सवार बदमाशों ने उनसे चेन झपट ली. उन्होंने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रही और सड़क पर गिर पड़ी. इस दौरान उन्हें चोटें भी आई है. ख़बर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया.
वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए बदमाश : वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पूरे मामले की जानकारी देते हुए नारायणगढ़ पुलिस थाना के SHO रामपाल ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने वारदात वाली जगह के आस-पास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. पुलिस ने इसके बाद सीसीटीवी की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : सड़क पर घूम रहे 'शैतान', इन टिप्स को पढ़कर चेन स्नैचिंग से हो जाइए सावधान