ETV Bharat / state

गजब : चलती कार में बनाए जा रहे तमंचे, चेकिंग के दौरान मेरठ पुलिस के हत्थे चढ़े 2 बदमाश - Guns Were Being Made in Car - GUNS WERE BEING MADE IN CAR

मेरठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में चल रही एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस के अनुसार मौके से गिरफ्तार दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है. आरोपी ऑर्डर मिलने पर चलती कार में ही तमंचे तैयार (Guns Were Being Made in Car) कर देते थे.

dsf
fdshh
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 1:47 PM IST

मेरठ : मेरठ खरखोदा पुलिस ने कार में चल रही एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ऑर्डर मिलने पर वह चलती कार में तमंचे तैयार कर देते थे. इसके बाद डिमांड आने पर सप्लाई सप्लाई करते थे.

खरखौदा थाना प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार बुधवार शाम हापुड़-किठौर मार्ग पर पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को किठौर की ओर से आ रही दिल्ली नंबर की एक कार आती दिखाई दी. इसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने कार की स्पीड तेज कर दी.

इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा करके गांव अतराड़ा में आईएम इंटर कॉलेज के सामने कार को घेर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से तीन तमंचे 315 बोर बने हुए, एक तमंचा अधबना, एक तमंचा 32 बोर का बना हुआ व कई कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए.

पूछताछ में कार सवार युवकों ने अपने नाम सुहेल पुत्र रौनक अली व आसिफ पुत्र इदरीश निवासी गांव उलधन बताए. इसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में पता चला कि आसिफ मेरठ सहित कई जनपदों में वांछित है.

आसिफ खरखौदा थाना सहित बिजनौर के थाना नगीना, मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना, मेरठ के थाना फलावदा, गाजियाबाद के थाना मसूरी, मेरठ के थाना टीपी नगर, थाना दिल्ली गेट, थाना सरधना सहित अन्य कई थानों में लूट, डकैती, जानलेवा हमले सहित कई मामलों में नामजद है. दोनों आरोपियों का अन्य आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बस्ती और मेरठ में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, यूट्यूब देखकर युवक बना रहा था असलहे - ARMS FACTORY IN BASTI And Meerut

यह भी पढ़ें : मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, व्हाट्सएप पर पिस्टल अपलोड कर लिया जाता था ऑडर

मेरठ : मेरठ खरखोदा पुलिस ने कार में चल रही एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कई तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ऑर्डर मिलने पर वह चलती कार में तमंचे तैयार कर देते थे. इसके बाद डिमांड आने पर सप्लाई सप्लाई करते थे.

खरखौदा थाना प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार बुधवार शाम हापुड़-किठौर मार्ग पर पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को किठौर की ओर से आ रही दिल्ली नंबर की एक कार आती दिखाई दी. इसे रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने कार की स्पीड तेज कर दी.

इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा करके गांव अतराड़ा में आईएम इंटर कॉलेज के सामने कार को घेर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से तीन तमंचे 315 बोर बने हुए, एक तमंचा अधबना, एक तमंचा 32 बोर का बना हुआ व कई कारतूस सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए.

पूछताछ में कार सवार युवकों ने अपने नाम सुहेल पुत्र रौनक अली व आसिफ पुत्र इदरीश निवासी गांव उलधन बताए. इसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में पता चला कि आसिफ मेरठ सहित कई जनपदों में वांछित है.

आसिफ खरखौदा थाना सहित बिजनौर के थाना नगीना, मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना, मेरठ के थाना फलावदा, गाजियाबाद के थाना मसूरी, मेरठ के थाना टीपी नगर, थाना दिल्ली गेट, थाना सरधना सहित अन्य कई थानों में लूट, डकैती, जानलेवा हमले सहित कई मामलों में नामजद है. दोनों आरोपियों का अन्य आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बस्ती और मेरठ में अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, यूट्यूब देखकर युवक बना रहा था असलहे - ARMS FACTORY IN BASTI And Meerut

यह भी पढ़ें : मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, व्हाट्सएप पर पिस्टल अपलोड कर लिया जाता था ऑडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.