ETV Bharat / state

अमरवाड़ा जीते तो कमलेश शाह को BJP देगी 'बड़ा गिफ्ट', मोहन यादव सरकार में मिलेगा मंत्री पद! - Mohan Yadav Cabinet New Minister

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 2:41 PM IST

अमरवाड़ा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी चुनाव जीतती है तो कमलेश प्रताप शाह को मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. राजनीतिक सूत्रों का मानना है कि चुनाव परिणाम के बाद मोहन सरकार का तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार होगा, जिसमें कमलेश शाह मंत्री बनाए जा सकते हैं.

KAMLESH SHAH COULD BE MINISTER IN MOHAN CABINET
उपचुनाव जीते तो मंत्री बन सकते हैं कमलेश शाह (Etv Bharat)

छिंदवाड़ा. बुधावार को छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर वोटिंग होगी, जिसे लेकर बीजेपी ने जमकर तैयारी की है. इसी बीच राजनीतिक सूत्र दावा कर रहे हैं कि अमरवाड़ा से अगर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह जीते तो उन्हें मोहन सरकार के तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है. हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए विधायक रामनिवास रावत को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. यही वजह है कि अब कमलेश शाह को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.

जारी रहेगा शाह की जीत का सिलसिला?

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले विधायक कमलेश प्रताप शाह इससे पहले कांग्रेस में थे. उनके बीजेपी में शामिल होने से इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें वे अब बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे हैं. कमलेश प्रताप शाह का कहना था कि वे तीन बार से लगातार अमरवाड़ा विधानसभा से चुनाव जीत रहे हैं लेकिन कांग्रेस में रहकर क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए और ना ही जनता की इच्छाओं पर खराे उतरे इसलिए बीजेपी ज्वॉइन कर अमरवाड़ा क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. कमलेश शाह कहते हैं कि बीजेपी आगे जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसका निर्वहन करेंगे लेकिन उनकी प्राथमिकता अमरवाड़ा विधानसभा का विकास है.

Kamlesh shah could be BJP minister
कमलेश प्रताप शाह (ETV BHARAT)

Read more -

अमरवाड़ा में खेत जोतने से लेकर आदिवासियों के साथ खाना खाने तक, उपचुनाव में दिग्गजों की 'राजनीति', 10 जुलाई को वोटिंग


मोहन सरकार के मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार

मध्य प्रदेश सरकार में अभी कुल 31 मंत्री हैं. तीन मंत्री और सरकार में नियम के तहत शपथ ले सकते हैं. अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के बाद तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं हैं. कहा जा रहा है कि इसमें अमरवाड़ा से चुनाव लड़ रहे कमलेश प्रताप शाह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

कांग्रेस से तीन बार विधायक रह चुके कमलेश शाह

अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह इसके पहले साल 2013 से लगातार तीन बार अमरवाड़ा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही 29 मार्च 2024 को कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव में बीजेपी ने कमलेश प्रताप शाह को उसी सीट से फिर उम्मीदवार बनाया है. इस तरह कमलेश प्रताप शाह अमरवाड़ा विधानसभा से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

छिंदवाड़ा. बुधावार को छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर वोटिंग होगी, जिसे लेकर बीजेपी ने जमकर तैयारी की है. इसी बीच राजनीतिक सूत्र दावा कर रहे हैं कि अमरवाड़ा से अगर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह जीते तो उन्हें मोहन सरकार के तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है. हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए विधायक रामनिवास रावत को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. यही वजह है कि अब कमलेश शाह को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.

जारी रहेगा शाह की जीत का सिलसिला?

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले विधायक कमलेश प्रताप शाह इससे पहले कांग्रेस में थे. उनके बीजेपी में शामिल होने से इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें वे अब बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे हैं. कमलेश प्रताप शाह का कहना था कि वे तीन बार से लगातार अमरवाड़ा विधानसभा से चुनाव जीत रहे हैं लेकिन कांग्रेस में रहकर क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए और ना ही जनता की इच्छाओं पर खराे उतरे इसलिए बीजेपी ज्वॉइन कर अमरवाड़ा क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. कमलेश शाह कहते हैं कि बीजेपी आगे जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसका निर्वहन करेंगे लेकिन उनकी प्राथमिकता अमरवाड़ा विधानसभा का विकास है.

Kamlesh shah could be BJP minister
कमलेश प्रताप शाह (ETV BHARAT)

Read more -

अमरवाड़ा में खेत जोतने से लेकर आदिवासियों के साथ खाना खाने तक, उपचुनाव में दिग्गजों की 'राजनीति', 10 जुलाई को वोटिंग


मोहन सरकार के मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार

मध्य प्रदेश सरकार में अभी कुल 31 मंत्री हैं. तीन मंत्री और सरकार में नियम के तहत शपथ ले सकते हैं. अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के बाद तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं हैं. कहा जा रहा है कि इसमें अमरवाड़ा से चुनाव लड़ रहे कमलेश प्रताप शाह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

कांग्रेस से तीन बार विधायक रह चुके कमलेश शाह

अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह इसके पहले साल 2013 से लगातार तीन बार अमरवाड़ा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही 29 मार्च 2024 को कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव में बीजेपी ने कमलेश प्रताप शाह को उसी सीट से फिर उम्मीदवार बनाया है. इस तरह कमलेश प्रताप शाह अमरवाड़ा विधानसभा से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

Last Updated : Jul 9, 2024, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.