छिंदवाड़ा. बुधावार को छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर वोटिंग होगी, जिसे लेकर बीजेपी ने जमकर तैयारी की है. इसी बीच राजनीतिक सूत्र दावा कर रहे हैं कि अमरवाड़ा से अगर बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह जीते तो उन्हें मोहन सरकार के तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है. हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए विधायक रामनिवास रावत को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. यही वजह है कि अब कमलेश शाह को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.
जारी रहेगा शाह की जीत का सिलसिला?
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले विधायक कमलेश प्रताप शाह इससे पहले कांग्रेस में थे. उनके बीजेपी में शामिल होने से इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें वे अब बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे हैं. कमलेश प्रताप शाह का कहना था कि वे तीन बार से लगातार अमरवाड़ा विधानसभा से चुनाव जीत रहे हैं लेकिन कांग्रेस में रहकर क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए और ना ही जनता की इच्छाओं पर खराे उतरे इसलिए बीजेपी ज्वॉइन कर अमरवाड़ा क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता है. कमलेश शाह कहते हैं कि बीजेपी आगे जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसका निर्वहन करेंगे लेकिन उनकी प्राथमिकता अमरवाड़ा विधानसभा का विकास है.
मोहन सरकार के मंत्रिमंडल का तीसरा विस्तार
मध्य प्रदेश सरकार में अभी कुल 31 मंत्री हैं. तीन मंत्री और सरकार में नियम के तहत शपथ ले सकते हैं. अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के बाद तीसरे मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं हैं. कहा जा रहा है कि इसमें अमरवाड़ा से चुनाव लड़ रहे कमलेश प्रताप शाह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
कांग्रेस से तीन बार विधायक रह चुके कमलेश शाह
अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह इसके पहले साल 2013 से लगातार तीन बार अमरवाड़ा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही 29 मार्च 2024 को कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव में बीजेपी ने कमलेश प्रताप शाह को उसी सीट से फिर उम्मीदवार बनाया है. इस तरह कमलेश प्रताप शाह अमरवाड़ा विधानसभा से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं.