ETV Bharat / state

अमर बाउरी ने जेपी पटेल की सदस्यता रद्द करने के लिए स्पीकर को लिखा पत्र, मांडू विधायक बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए हैं शामिल - Amar Bauri wrote letter to Speaker

Amar Bauri wrote letter to Speaker. जेपी पटेल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसके बाद झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने स्पीकर को पत्र लिख कर उनकी सदस्यता रद्द करने की अपील की है.

Amar Bauri wrote letter to Speaker
Amar Bauri wrote letter to Speaker
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 8:41 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा में सचेतक और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने स्पीकर से की है.

Amar Bauri wrote letter to Speaker
अमर बाउरी के पत्र की प्रति

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने लिखा कि पंचम झारखंड विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न पर मांडू विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होकर विधायक बने जयप्रकाश भाई पटेल पार्टी के सचेतक पद पर आसीन हैं. लेकिन वे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए 20 मार्च को दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. उनका यह कृत्य दल बदल कानून के दायरे में आता है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष तत्काल विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की विधानसभा की सदस्यता संविधान की 10 वीं अनुसूची एवं दल परिवर्तन आधार पर निरहर्ता नियम 2006 के तहत अविलंब कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता समाप्त की जाए.

पत्र के साथ दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने की तस्वीर भी की संलग्न

कांग्रेस में शामिल हुए जयप्रकाश भाई पटेल की सदस्यता रद्द करने वाले विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आज दिल्ली में उनकी कांग्रेस नेताओं के साथ की तस्वीर भी संलग्न की है.

आज ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं जेपी पटेल

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा में सचेतक और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सीएलपी नेता आलमगीर आलम, पवन खेड़ा की उपस्थिति में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद जेपी पटेल ने कहा था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस में जाना जेपी पटेल का आत्मघाती फैसला, नेता प्रतिपक्ष बोले- नुकसान और फायदा के बजाए भाजपा के लिए मायने रखती है विचारधारा

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी होंगे जे.पी.पटेल! पार्टी में शामिल होने के बाद नेताओं की बातचीत से मिले संकेत

रांची: भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा में सचेतक और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने स्पीकर से की है.

Amar Bauri wrote letter to Speaker
अमर बाउरी के पत्र की प्रति

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने लिखा कि पंचम झारखंड विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न पर मांडू विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होकर विधायक बने जयप्रकाश भाई पटेल पार्टी के सचेतक पद पर आसीन हैं. लेकिन वे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए 20 मार्च को दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. उनका यह कृत्य दल बदल कानून के दायरे में आता है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष तत्काल विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की विधानसभा की सदस्यता संविधान की 10 वीं अनुसूची एवं दल परिवर्तन आधार पर निरहर्ता नियम 2006 के तहत अविलंब कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता समाप्त की जाए.

पत्र के साथ दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने की तस्वीर भी की संलग्न

कांग्रेस में शामिल हुए जयप्रकाश भाई पटेल की सदस्यता रद्द करने वाले विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आज दिल्ली में उनकी कांग्रेस नेताओं के साथ की तस्वीर भी संलग्न की है.

आज ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं जेपी पटेल

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा में सचेतक और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सीएलपी नेता आलमगीर आलम, पवन खेड़ा की उपस्थिति में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद जेपी पटेल ने कहा था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस में जाना जेपी पटेल का आत्मघाती फैसला, नेता प्रतिपक्ष बोले- नुकसान और फायदा के बजाए भाजपा के लिए मायने रखती है विचारधारा

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी होंगे जे.पी.पटेल! पार्टी में शामिल होने के बाद नेताओं की बातचीत से मिले संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.