ETV Bharat / state

आदतन अपराध करने वालों में युवा ज्यादा, पुलिस अब खोलेगी हिस्ट्रीशीट - Alwar Police Action

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 6:04 PM IST

Alwar Police In Action, अलवर पुलिस अब आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलेगी. जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानाधिकारियों को ऐसे 5-5 युवा आदतन अपराधियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं.

Alwar Police In Action
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय (ETV Bharat Alwar)

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (ETV BHARAT ALWAR)

अलवर. जिले में बेकाबू होते अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अब आदतन अपराध करने वाले युवाओं के अपराध की कुंडली खोलेगी. पिछले दिनों जिले में हुए अपराधों में युवाओं की संलिप्तता ज्यादा पाई गई है. इस कारण अब आदतन अपराध करने वाले युवाओं की पुलिस हिस्ट्रीशीट खोलेगी. जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानाधिकारियों को ऐसे 5-5 युवा आदतन अपराधियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अभी तक जिले में 50 से ज्यादा युवा आदतन अपराधियों को चिन्हित कर चुकी है.

अलवर जिले में अभी 231 हिस्ट्रीशीटर : अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर जिले में अभी 26 पुलिस थाने हैं और हिस्ट्रीशीटर की संख्या 231 है. जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ हिस्ट्रीशीटर पुराने हो चुके हैं, जो सक्रिय नहीं रहे. इन दिनों युवा क्राइम में संलिप्त हो रहे हैं. पुलिस की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जो अभी युवा है और क्राइम में एक्टिव हैं. इनके खिलाफ चार से पांच ऐसे मुकदमे दर्ज हैं. इस तरह के क्रिमिनल का रिकॉर्ड खोला जा रहा है, जिससे कि यह अपराधी हमारी रडार में रहे.

पढे़ं. 6 जिले और 36 घंटे : पुलिस ने दबोचे 1100 से अधिक अपराधी, कई हिस्ट्रीशीट भी गिरफ्तार

संगीन अपराध करने वालों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट : पुलिस जिले में साइबर क्राइम, गोतस्करी, गोकशी, चोरी, नकबजनी, चेन, पर्स व मोबाइल छीनने, लूटपाट, गुंडागर्दी करने वाले युवा अपराधियों को चिन्हित कर रही है. ऐसे अपराध करने वालों में ज्यादातर पढ़े लिखे युवा शामिल हैं. इनकी उम्र 18 से 30 साल के बीच है. पिछले समय में इन थाना क्षेत्रों में बड़ी संख्या में युवा अपराध के दलदल में प्रवेश कर चुके हैं. पुलिस ने युवा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर थाना क्षेत्र में 5-5 युवा आदतन अपराधी चिन्हित करने की मुहिम शुरू कर दी है. इस तरह जिले में 50 से ज्यादा युवा अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी पुलिस ने कर ली है.

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (ETV BHARAT ALWAR)

अलवर. जिले में बेकाबू होते अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अब आदतन अपराध करने वाले युवाओं के अपराध की कुंडली खोलेगी. पिछले दिनों जिले में हुए अपराधों में युवाओं की संलिप्तता ज्यादा पाई गई है. इस कारण अब आदतन अपराध करने वाले युवाओं की पुलिस हिस्ट्रीशीट खोलेगी. जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानाधिकारियों को ऐसे 5-5 युवा आदतन अपराधियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अभी तक जिले में 50 से ज्यादा युवा आदतन अपराधियों को चिन्हित कर चुकी है.

अलवर जिले में अभी 231 हिस्ट्रीशीटर : अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर जिले में अभी 26 पुलिस थाने हैं और हिस्ट्रीशीटर की संख्या 231 है. जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ हिस्ट्रीशीटर पुराने हो चुके हैं, जो सक्रिय नहीं रहे. इन दिनों युवा क्राइम में संलिप्त हो रहे हैं. पुलिस की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जो अभी युवा है और क्राइम में एक्टिव हैं. इनके खिलाफ चार से पांच ऐसे मुकदमे दर्ज हैं. इस तरह के क्रिमिनल का रिकॉर्ड खोला जा रहा है, जिससे कि यह अपराधी हमारी रडार में रहे.

पढे़ं. 6 जिले और 36 घंटे : पुलिस ने दबोचे 1100 से अधिक अपराधी, कई हिस्ट्रीशीट भी गिरफ्तार

संगीन अपराध करने वालों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट : पुलिस जिले में साइबर क्राइम, गोतस्करी, गोकशी, चोरी, नकबजनी, चेन, पर्स व मोबाइल छीनने, लूटपाट, गुंडागर्दी करने वाले युवा अपराधियों को चिन्हित कर रही है. ऐसे अपराध करने वालों में ज्यादातर पढ़े लिखे युवा शामिल हैं. इनकी उम्र 18 से 30 साल के बीच है. पिछले समय में इन थाना क्षेत्रों में बड़ी संख्या में युवा अपराध के दलदल में प्रवेश कर चुके हैं. पुलिस ने युवा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर थाना क्षेत्र में 5-5 युवा आदतन अपराधी चिन्हित करने की मुहिम शुरू कर दी है. इस तरह जिले में 50 से ज्यादा युवा अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी पुलिस ने कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.