अलवर. अलवर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव रविवार को प्रचार के लिए बहरोड पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ उन्होंने प्रचार किया. वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज करार दिया. साथ ही कहा कि आज कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहता है, क्योंकि उन्हें हार का डर सता रहा है. यही वजह है कि वो मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. मौजूदा आलम यह है कि पूरी पार्टी में निराशा छाई हुई है.
कांग्रेस पर भूपेंद्र यादव का प्रहार : आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पूरे विश्व में आज पीएम मोदी की वजह से भारत का नाम आदर व सम्मान से लिया जाता है, क्योंकि उनके नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में जो काम कांग्रेस पार्टी नहीं कर सकी उसे केंद्र की मोदी सरकार ने महज 10 साल में कर के दिखाया है. हम पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरे हैं.
इसे भी पढ़ें - देश का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में, जिनका लोहा पूरा विश्व मानता है- भूपेंद्र यादव
क्षेत्र के विकास के लिए करें मतदान : साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से आगामी 19 अप्रैल को अलवर के विकास और रोजगार और उत्थान के लिए मतदान करने की अपील की. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के साथ बहरोड विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत से बहरोड में रुका विकास कार्य फिर से शुरू होगा. ऐसे में सभी पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए मतदान करें, ताकि विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ सके.