सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बीएसएल पुलिस थाना के तहत दाऊगी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार के ड्राइवर की मौत हो गई है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर दुर्घटना कैसे हुई.
![Sundernagar Accident News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-01-2024/hp-mandi-62-caraccidentonedead-avb-hpc10007_26012024145905_2601f_1706261345_84.jpg)
ये भी पढ़ें- लाहौल स्पीति में बर्फबारी, हिमाचल में हिमपात से राहत
जानकारी के अनुसार देर रात कटेरु-डोलधार सड़क मार्ग पर दाऊगी के समीप एक कार ऑल्टो नंबर एचपी 31 सी-1544 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिस कारण कार ड्राइवर की मौत हो गई है. वहीं, सूचना मिलते ही बीएसएल पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है. जहां पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- केंद्र के साथ मिलकर हिमाचल को बनाएंगे आत्मनिर्भर, लोगों को दी जाएंगी बेहतर सुविधाएं- विक्रमादित्य सिंह
वहीं, मृतक कार ड्राइवर की पहचान 46 वर्षीय परविंदर कुमार पुत्र स्वर्गीय हरी राम निवासी बडेहतर डाकघर एमडी गलू, सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही हादसे के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- सिरमौर में खाई में गिरा टिप्पर, दो लोगों की मौके पर मौत