ETV Bharat / state

शिमला के रोहडू में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोग जख्मी - Shimla Car Accident Five injured

Shimla Road Accident: Intro: शिमला के रोहड़ू क्षेत्र में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से 150 मीटर नीचे जा गिरी. हासे में कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 3:54 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आये दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र से सामने आया है. जानकारी के अनुसार रोहडू इलाके में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क गई. हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

बताया जा रहा है कि यह कार पुजारली से मेहंदली जा रही थी, इसी दौरान सियाओ कैंची के पास डेढ़ सौ मीटर सड़क से नीचे लुढ़क गई. घायलों में सियाओ गांव निवासी अनूप गांव, पूजा, पुजारली, सुहाना और राहित्य शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक यह हादसा तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण हुआ है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिमला जिले के रोहड़ू में एक ऑल्टो कार गिरी है, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. उन्होंने बताया कि अधिकतर सड़क हादसे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना और नशे में गाड़ी चलाने से हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है.

गौरतलब है कि शिमला से कई बार सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं. जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है. वहीं, कई लोग हासे में गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. बीते सोमवार को भी शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल के गुजांदली-देवरी घाट संपर्क मार्ग पर चरोट कैंची में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होने से दादा-पोते की मौत हो गई थी. वहीं, इसी हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग नरैण मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: चंबा के भरमौर में अनियंत्रित बोलेरो नाले में गिरी, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आये दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र से सामने आया है. जानकारी के अनुसार रोहडू इलाके में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क गई. हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

बताया जा रहा है कि यह कार पुजारली से मेहंदली जा रही थी, इसी दौरान सियाओ कैंची के पास डेढ़ सौ मीटर सड़क से नीचे लुढ़क गई. घायलों में सियाओ गांव निवासी अनूप गांव, पूजा, पुजारली, सुहाना और राहित्य शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक यह हादसा तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण हुआ है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिमला जिले के रोहड़ू में एक ऑल्टो कार गिरी है, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. उन्होंने बताया कि अधिकतर सड़क हादसे तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना और नशे में गाड़ी चलाने से हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है.

गौरतलब है कि शिमला से कई बार सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं. जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है. वहीं, कई लोग हासे में गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. बीते सोमवार को भी शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल के गुजांदली-देवरी घाट संपर्क मार्ग पर चरोट कैंची में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होने से दादा-पोते की मौत हो गई थी. वहीं, इसी हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग नरैण मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: चंबा के भरमौर में अनियंत्रित बोलेरो नाले में गिरी, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Last Updated : Mar 12, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.