प्रयागराज : जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने भी पेशवाई छावनी प्रवेश शोभायात्रा निकाली. शनिवार को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के साथ किन्रर अखाड़े ने राजसी अंदाज में शोभायात्रा निकाली. 2019 के कुंभ में जूना अखाड़े के साथ जुड़ने के बाद यह पहला मौका था जब किन्रर अखाड़ा पेशवाई में शामिल हुआ. जूना अखाड़े के नागाओं के साथ महामंडलेश्वर और आचार्य अवधेशानंद गिरी अपने रथ पर आगे आगे चल रहे थे. उनके पीछे ही किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी पेशवाई में शामिल हुए.
शनिवार को प्रयागराज में निकली पेशवाई में जूना अखाड़ा के साथ ही किन्नर अखाड़ा भी शामिल हुआ. किन्नर अखाड़े के तमाम अनुयायी भी इस यात्रा में शामिल हुए. वे ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते हुए आगे बढ़ रहे थे. त्रिशूल और तलवार लेकर कलाबाजी दिखाते किन्नर संतों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.
इसी तरह से डमरू बजाते युवाओं की टोली ने भी लोगों का ध्यान खींचा. देश के कोने-कोने से आये हुए किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर से सड़कों पर खड़े होकर लोग हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांग रहे थे. महामंडलेश्वर की तरफ से उन्हें फूलों की माला और सिक्के आशीर्वाद स्वरूप दिए जा रहे थे.
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी ने ईटीवी भारत से बातचीक में कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ में पहली बार उनका अखाड़ा जूना अखाड़े के साथ पेशवाई में शामिल हुआ, इस महाकुम्भ में उनके शिविर में जनकल्याण और विश्व कल्याण के लिए कई आयोजन किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस महाकुम्भ में उनके अखाड़े का विस्तार भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; जूना अखाड़ा ने निकाली छावनी प्रवेश शोभा यात्रा, रथ पर सवार होकर निकले संन्यासी