करौली. राजस्थान में करौली जिला मुख्यालय पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए धौलपुर से करौली आने वाली रोडवेज बस से खाद्य सुरक्षा की टीम ने 100 किलो नकली पनीर पकड़ने में सफलता हासिल की. टीम ने पनीर की मौके पर ही जांच करवाई तो वह नकली निकला. इसके बाद नकली पनीर को जब्त कर नष्ट करवा दिया गया. फिलहाल, टीम बस के चालक से पूछताछ में जुटी हुई है.
बस से मिला नकली पनीर : CMHO डॉ. दिनेशचंद मीणा ने बताया कि आमजन को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य के लिए 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत रोडवेज बस स्टैंड पर रोडवेज बस से नकली पनीर पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के प्रावधानों के अनुसार मिलावटी खाद्य पदार्थ आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ अभियान अंतर्गत सैंपलिंग प्रकिया संचालित है. इसके तहत गठित टीम ने एफएसओ जगदीश गुप्ता के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए लगभग 100 किलो नकली पनीर जब्त कर नष्ट करवाया गया.
ये भी पढ़ें : अलवर में 1300 किलो दूषित पनीर किया नष्ट, 3 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि यह पनीर धौलपुर से करौली आने वाली रोडवेज बस में मिला, जिसकी चल प्रयोगशाला की ओर से जांच कराई गई. इसमें पनीर अमानक पाया गया. फिलहाल, पुलिस बस चालक से पूछताछ कर रही है. बता दें कि शुक्रवार को ही अलवर में भी हरियाणा से जयपुर ले जाए जा रहे 1300 किलो दूषित पनीर को नष्ट किया गया था. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर खाद्य विभाग की ओर से ये कार्रवाई की गई थी.