अल्मोड़ा: हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर पुलिस ने स्मैक तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से 16.32 ग्राम स्मैक बरामद की है. दोनों युवक गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
पहाड़ों में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. हालांकि पुलिस लगातार नशे के तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है. उसके बाद भी नशे के कारोबार में लगे तस्करों के हौसलों में विराम नहीं लग रहा है. 'ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025' के तहत एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने जिले के पुलिस अधिकारियों को नशे के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने अल्मोड़ा के लोधिया बेरियर से क्वारब की तरफ 10 मीटर आगे अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर दो युवकों को पकड़ा. वहीं उनसे पूछताछ करने के बाद चेकिंग की तो दोनों के पास से स्मैक बरामद हुई.
प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि इस दौरान नैनोली गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी महिपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक और पिलखी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी रोहित कुमार पुत्र भूपाल सिंह के कब्जे से 8.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत 4 लाख 89 हजार रुपए है. दोनों के पास से कुल 16.32 ग्राम स्मैक बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के खटीमा में साढ़े 4 करोड़ की स्मैक के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, बरेली से लाए नेपाल पहुंचानी थी खेप