ETV Bharat / state

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का हल्ला बोल, शुरू किया कार्य बहिष्कार, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - Almora Medical College - ALMORA MEDICAL COLLEGE

Almora Medical College, Protest in Almora अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उन्होंने कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ETV Bharat
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का हल्ला बोल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 20, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 6:00 PM IST

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का हल्ला बोल (ETV Bharat)

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज (सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा) से संबद्ध बेस चिकित्सालय के आउटसोर्स कर्मचारियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर अल्मोड़ा में रैली निकाली. कर्मचारियों ने सरकार व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए गांधी पार्क में धरना दिया. कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से अक्रोशित हैं.

शनिवार को मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों ने शिखर तिराहे से चौघानपाटा तक रैली निकाली. स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के खिलाफ जम कर नारे लगाए. धरने पर बैठे कर्मचारी सुशील कुमार ने कहा लंबे समय से उनके पदों को स्वीकृत करने की. मांग की जा रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा पिथौरागढ़ और हरिद्वार के मेडिकल कॉलेज जो अभी बने भी नहीं हैं, कैबिनेट की बैठक में वहां के लिए पद स्वीकृत कर दिए गए हैं. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों की 123 पदों की मांगों को दरकिनार किया गया है.

उन्होंने कहा पिछले तीन महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है. जिससे कर्मचारियों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए कर्मचारियों ने तीनों पाली में कार्य बहिष्कार भी कर दिया है. जिससे अब अस्पताल में ऑपरेशन से लेकर सभी कार्य बाधित हो रहे हैं. उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगों पूरी नहीं होती उनका कार्यबहिष्कार और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढे़ं- वेतन न मिलने से कार्य बहिष्कार पर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी, पद स्वीकृति की भी उठाई मांग

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का हल्ला बोल (ETV Bharat)

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज (सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा) से संबद्ध बेस चिकित्सालय के आउटसोर्स कर्मचारियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर अल्मोड़ा में रैली निकाली. कर्मचारियों ने सरकार व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए गांधी पार्क में धरना दिया. कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से अक्रोशित हैं.

शनिवार को मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों ने शिखर तिराहे से चौघानपाटा तक रैली निकाली. स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के खिलाफ जम कर नारे लगाए. धरने पर बैठे कर्मचारी सुशील कुमार ने कहा लंबे समय से उनके पदों को स्वीकृत करने की. मांग की जा रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा पिथौरागढ़ और हरिद्वार के मेडिकल कॉलेज जो अभी बने भी नहीं हैं, कैबिनेट की बैठक में वहां के लिए पद स्वीकृत कर दिए गए हैं. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों की 123 पदों की मांगों को दरकिनार किया गया है.

उन्होंने कहा पिछले तीन महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है. जिससे कर्मचारियों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए कर्मचारियों ने तीनों पाली में कार्य बहिष्कार भी कर दिया है. जिससे अब अस्पताल में ऑपरेशन से लेकर सभी कार्य बाधित हो रहे हैं. उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगों पूरी नहीं होती उनका कार्यबहिष्कार और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढे़ं- वेतन न मिलने से कार्य बहिष्कार पर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी, पद स्वीकृति की भी उठाई मांग

Last Updated : Jul 20, 2024, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.