अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. जिसको लेकर कर्मचारी में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताना शुरू कर दिया है. वह अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. गुरुवार को भी मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया.
आउटसोर्सिंग कर्मचारी सागर सिंह गंगोला और विद्या देवी ने कहा कि उन्हें पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि जो मानदेय दिया जाता है, उसमें परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता है. इसलिए मानदेय में वृद्धि की जाए. वहीं जो पद स्वीकृत हैं, उन्हें विभागीय संविदा में रखा जाए. उन्होंने कहा कि कोविड काल से ही इस मेडिकल कॉलेज में ईमानदारी से ड्यूटी देते आ रहे हैं. लेकिन आज हमें पद स्वीकृत न होने की बात कहकर निकालने की धमकी दी जा रही है.
कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी केवल दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है. मांगें नहीं मानी गई तो कार्य बहिष्कार को बढ़ाया जाएगा.
वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बेस अस्पताल में कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वेतन पर ट्रेजरी से पद स्वीकृत न होने पर ऑब्जेक्शन लगाया गया है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है. एक सप्ताह में वेतन की समस्या का समाधान हो जाएगा. वेतनमान बढ़ाने की मांग पर उन्होंने कहा कि वेतनमान में संशोधन प्रदेश स्तर से ही हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री के जिले में स्वास्थ्य सेवा ने फिर तोड़ा 'दम', प्रसूता ने एंबुलेंस में दिया नवजात को जन्म