अलवर. रामगढ़ विधायक जुबेर खान के साथ अलवर में सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के रोड़ शो के दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा धक्कामुक्की के मामले ने तूल पकड़ गया है. इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस के प्रत्याशी ललित यादव के प्रचार में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अलवर आई थीं और रोड शो किया गया था. रोड शो के बाद रामगढ़ विधायक के साथ धक्कामुक्की की गई. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने राजस्थान के डीजीपी से बात की और उनको पूरी घटना से अवगत करवाया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही.
पढ़ें: 'कांग्रेस विधायक के साथ बीजेपी के इशारे पर हुई बदसलूकी' : टीकाराम जूली - Lok Sabha Election 2024
कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना है कि जो भी इस मामले में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी दोषी हो, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में पूर्व एमएलए साफिया जुबेर खान ने बताया कि विधायक जुबेर खान रोड शो खत्म होने के बाद अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे, इस दौरान पुलिस वालों ने उनके साथ धक्कामुक्की की. उनका गनमैन विधायक को बचा रहा था. पूर्व एमएलए का कहना है कि हमने पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत करवाया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही इस मामले की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.