ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बदइंतजामी का आरोप, रिजर्व सेंटर पर मतदान दल हो रहे परेशान - Lok Sabha election - LOK SABHA ELECTION

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बदइंतजामी की खबर सामने आ रही है. रायपुर में मतदान दलों के लिए बीटीआई ग्राउंड पर रिजर्व सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं की गई है. ऐसा आरोप चुनाव ड्यूटी में शामिल कर्मचारी और अधिकारी लगा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव
बदइंतजामी पर कर्मचारियों ने दिखाए तेवर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 5:03 PM IST

लोकसभा चुनाव में बदइंतजामी (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में जनता अपने सांसदों को चुनने का काम कर रही है. इस बीच रायपुर के बीटीआई ग्राउंड जहां पर मतदान दलों को रिजर्व ड्यूटी पर रखा गया है. वहां से बदइंतजामी की खबरें सामने आ रही है. कर्मचारियों का आरोप है कि रिजर्व दल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि रिजर्व मतदान दल को किसी भी तरह की कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.

"सुबह से मैदान में बैठे हुए हैं. हम लोगों के ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं है. कूलर में पानी नहीं है, पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. बाथरूम का पानी भी खत्म हो गया ,नाश्ता खाने की व्यवस्था भी नहीं की गई है. कई कर्मचारी जिनकी आयु 50 साल से ज्यादा है. उन्हें शुगर बीपी सहित अन्य बीमारियां हैं. उन्हें भी रिजर्व दल में रखा गया है. जिस वजह से काफी परेशानी हो रही है": करण सिंह अटेरिया, प्रांत अध्यक्ष, प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़

एक दिन में व्यवस्थाएं बदल देने का आरोप: करण सिंह अटेरिया ने आरोप लगाया है कि सोमवार को इसी ग्राउंड पर बेहतर इंतजाम किए गए थे. जिस दिन चुनाव है उस दिन यहां पर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस बारे में जब संबंधित अधिकारियों को कहा जा रहा है तो हमे धमकाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कल सुबह 5 बजे तक छुट्टी नहीं देंगे. हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यहां पर मौजूद कर्मचारियों कहना कि हम चुनाव में ड्यूटी करने तैयार है लेकिन जो मूलभूत सुविधाएं देनी चाहिए, वह मुहैया नहीं कराई जा रही है. शिकायत करने पर धमकाया जा रहा है. यहां मौजूद कर्मचारी छुट्टी की मांग कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: कहां कितना हुआ मतदान, जानिए वोटिंग परसेंटेज

छत्तीसगढ़ में वोटिंग LIVE UPDATES छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 58.19 फीसदी हुआ मतदान

बेमेतरा में मतदान का बहिष्कार, पोलिंग बूथ में जड़ा ताला, ग्रामीण बोले विकास के नाम पर मिला सिर्फ नेताओं से आश्वासन

लोकसभा चुनाव में बदइंतजामी (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में जनता अपने सांसदों को चुनने का काम कर रही है. इस बीच रायपुर के बीटीआई ग्राउंड जहां पर मतदान दलों को रिजर्व ड्यूटी पर रखा गया है. वहां से बदइंतजामी की खबरें सामने आ रही है. कर्मचारियों का आरोप है कि रिजर्व दल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि रिजर्व मतदान दल को किसी भी तरह की कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.

"सुबह से मैदान में बैठे हुए हैं. हम लोगों के ठहरने की उचित व्यवस्था नहीं है. कूलर में पानी नहीं है, पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. बाथरूम का पानी भी खत्म हो गया ,नाश्ता खाने की व्यवस्था भी नहीं की गई है. कई कर्मचारी जिनकी आयु 50 साल से ज्यादा है. उन्हें शुगर बीपी सहित अन्य बीमारियां हैं. उन्हें भी रिजर्व दल में रखा गया है. जिस वजह से काफी परेशानी हो रही है": करण सिंह अटेरिया, प्रांत अध्यक्ष, प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़

एक दिन में व्यवस्थाएं बदल देने का आरोप: करण सिंह अटेरिया ने आरोप लगाया है कि सोमवार को इसी ग्राउंड पर बेहतर इंतजाम किए गए थे. जिस दिन चुनाव है उस दिन यहां पर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस बारे में जब संबंधित अधिकारियों को कहा जा रहा है तो हमे धमकाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कल सुबह 5 बजे तक छुट्टी नहीं देंगे. हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यहां पर मौजूद कर्मचारियों कहना कि हम चुनाव में ड्यूटी करने तैयार है लेकिन जो मूलभूत सुविधाएं देनी चाहिए, वह मुहैया नहीं कराई जा रही है. शिकायत करने पर धमकाया जा रहा है. यहां मौजूद कर्मचारी छुट्टी की मांग कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: कहां कितना हुआ मतदान, जानिए वोटिंग परसेंटेज

छत्तीसगढ़ में वोटिंग LIVE UPDATES छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 58.19 फीसदी हुआ मतदान

बेमेतरा में मतदान का बहिष्कार, पोलिंग बूथ में जड़ा ताला, ग्रामीण बोले विकास के नाम पर मिला सिर्फ नेताओं से आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.