भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे डॉ. गोविंद सिंह पर अतिक्रमण के आरोप लगे हैं. इसको लेकर भोपाल की रिविएरा टाउन ओनर्स सोसायटी ने उन्हें नोटिस जारी किया है और अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है. भोपाल के माता मंदिर स्थित रिवेरा टाउनशिप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का मकान है. बताया जा रहा है उन्होंने मकान के पीछे स्थित भूमि पर शेड डालकर अस्थाई निर्माण किया है. हालांकि इसको लेकर कांग्रेस नेता से संपर्क नहीं हो पाया है.
कहा अतिक्रमण हटाएं, नहीं तो होगी कार्रवाई
कांग्रेस नेता के अतिक्रमण को लेकर रिविएरा टाउन ऑनर्स एसोसिएशन ने नोटिस जारी किया है. सोसायटी के संयुक्त सचिव रूपिंदर सिंह सिद्धू द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि भवन क्रमांक 1 फेस 2 के भवन के पीछे कॉलोनी की नर्सरी की जगह पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से लोहे की चादर, पाइप और जालियां आदि से अवैध निर्माण कर शेड बना लिया गया है. सोसायटी ने अनुबंध का हवाला देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान पर कोई स्थाई या अस्थाई निर्माण कार्य न करें. किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें. यदि कोई ऐसा करता है तो वह अतिक्रमण करने वाले के सहयोग से हटाएगा और उसमें आने वाले खर्च को संबंधित से वसूला जाएगा.
यहां पढ़ें... MP कांग्रेस का वन मंत्री पर आरोप, विजय शाह के संरक्षण में वन माफिया कर रहे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई |
भोपाल के रिविएरा टाउन में डॉ. गोविंद सिंह का मकान
खुली भूमि पर किया गया निर्माण नियम विरूद्ध है, इसलिए इसे जल्द ही हटाएं, नहीं तो हाउसिंग बोर्ड के सहयोग से इसे हटाया जाएगा. गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह लहार विधानसभा से 7 बार जीत चुके हैं, हालांकि पिछला चुनाव वे हार गए. गोविंद सिंह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं. भोपाल के रिविएरा टाउन में उनका मकान है.