राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में छिरपानी मुक्तिधाम में शव के जलने के बाद खोपड़ी गायब होने की शिकायत सामने आई है. इसमें मुक्तिधाम समिति के सदस्यों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. मुक्तिधाम समिति के सदस्यों ने शव के साथ छेड़छाड़ और अनैतिक कार्यों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
शवों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित छिरपानी मुक्तिधाम में लगातार शवों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत आ रही है. इसे लेकर समिति ने पहले भी शिकायत की थी.लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. समिति के सदस्यों का कहना है कि पहले भी कई परिवारों के साथ इस तरह की दिक्कत पेश आई है.जिसके कारण समाज काफी दुखी है.समिति के सदस्य ने अपील की है कि जो लोग भी अनैतिक कार्य श्मशान घाट में आकर करते हैं,वो स्वत: ही इस जगह को छोड़ दें.ताकि मुक्तिधाम की व्यवस्था बनाई जा सके.
'' बीते दिनों नगर के अग्रवाल परिवार में एक बुजुर्ग का देहांत हुआ था.जिनका शवदहन मुक्तिधाम में किया गया.लेकिन शव जलने के बाद खोपड़ी नहीं मिली. जिसके बाद मुक्तिधाम समिति के सदस्यों ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर थाना प्रभारी को पत्र सौंपा है.''- विजय अग्रवाल, सदस्य, मुक्तिधाम समिति
मुक्तिधाम के आसपास मौजूद दुकानदारों का कहना है कि लगातार असामाजिक तत्वों का डेरा मुक्तिधाम में लगा रहता है. शराब और अन्य अनैतिक लोगों के आने के कारण विवाद की स्थिति पैदा होती है. विनोद उपाध्याय,दुकानदार
पुलिस ने कही जांच की बात : वहीं इस बारे में थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. पुलिस के मुताबिक मामले में शिकायत प्राप्त हुई है. सीसीटीवी और अन्य चीज खंगाली जा रही हैं. पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
''मुक्तिधाम समिति के शव के साथ छेड़छाड़ करने वहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने की शिकायत की गई है. मामले में जांच की जा रही है.''- जितेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी डोंगरगढ़
डोंगरगढ़ के छिरपानी मुक्तिधाम में शव के साथ छेड़छाड़ का मामला अब तूल पकड़ सकता है.क्योंकि खोपड़ी के गायब होने को लेकर लोग तंत्र क्रिया से जोड़कर देख रहे हैं.वहीं पुलिस ने जांच के बाद ही किसी तरह का एक्शन लेने की बात कही है.
बेड की कमी से जूझ रहा जिला अस्पताल, एक बेड पर दो मरीजों का इलाज
स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में चमके कोरबा के शूटर्स, प्री नेशनल के लिए किया क्वॉलीफाई
NCC कैडेट निकिता ने बढ़ाया प्रदेश का मान, एनसीसी डायरेक्टोरेट में थलसेना कैंप में हुआ सेलेक्शन