ETV Bharat / state

बोकारो में बालक की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग - Death Of Child In Bokaro - DEATH OF CHILD IN BOKARO

Allegation of negligence in treatment on Hospital. बोकारो में बालक की मौत के बाद एक निजी अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Negligence In Treatment
Death Of Child In Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 24, 2024, 3:08 PM IST

जानकारी देते मृत बालक के परिजन और चिकित्सक का पक्ष.

बोकारो: चास स्थित मुस्कान हॉस्पिटल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा है. बालक की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने मामले की जांच कर दोषी चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

शादी समारोह में डीजे का बॉक्स गिरने से हुआ था हादसा

मृत बालक नावाडीह प्रखंड स्थित मुंगो गांव का रहने वाला था. परिजनों के अनुसार मंगलवार को घर में शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान डीजे के पास बच्चे डांस कर रहे थे. इसी दौरान अचानक आंधी के कारण डीजे का बॉक्स दो बच्चियों और एक बालाक के ऊपर गिर गया. जिसमें बच्चियों को हल्की-फुल्की चोट आई, जबकि 6 वर्षीय बालक शुभम के पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई.

मंत्री ने ही घायल बालक को इलाज के लिए मुस्कान अस्पताल भिजवाया था

घटना के बाद मौके पर मौजूद मंत्री बेबी देवी ने अपनी निजी गाड़ी से घायल बालक के परिजनों के साथ चास के मुस्कान अस्पताल भिजवाया. जहां हड्डी के चिकित्सक नहीं होने के कारण दूसरे चिकित्सक ने बालक के फ्रैक्चर पैर पर कच्चा प्लास्टर चढ़वाने की सलाह परिजनों को दी. साथ ही घायल बालक के बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह ले जाने की बात कही.

मंत्री बेबी देवी पहुंची थीं अस्पताल,बेहतर इलाज करने का दिया था निर्देश

वहीं थोड़ी देर बाद मंत्री बेबी देवी भी अस्पताल पहुंची और चिकित्सक को बच्चे का बेहतर इलाज करने और रातभर अस्पताल में रखकर दूसरे दिन रिलीज करने का निर्देश दिया. परिजनों का आरोप है कि मंत्री के जाते ही चिकित्सक ने कच्चा प्लास्टर करने के बाद बालक को इंजेक्शन दे कर घर भेज दिया.

अस्पताल से लौटते वक्त रास्ते में ही बालक हो गया था बेसुध, घर पहुंचने पर हो गई मौत

परिजनों का कहना है कि जब रास्ते में ही बच्चा बेसुध हो गया था और घर पहुंचते-पहुंचते बालक की मौत हो गई. जब फिर से परिजन बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया और कहा कि बालक को गंभीर चोट थी इस कारण उसकी मौत हो गई है.

परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

वहीं मामले में परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने इलाज में लापरवाही बरती है. अगर बालक का रात में ही सही से इलाज किया गया होता, तो उसकी जान नहीं जाती. परिजनों ने मामले में अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है. बताते चलें कि एक दिन पूर्व ही चास में एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया था.

अस्पताल के डॉक्टर ने आरोप को गलत बताया

इधर मुस्कान अस्पताल के डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि बालक की मौत कैसे हुई है यह जांच का विषय है. उन्होंने बालक के इलाज में लापरवाही के आरोप को गलत बताया है.

ये भी पढ़ें-

Bokaro News: बच्चे के तालाब में डूबने की आशंका, पुलिस कर रही है तलाश

Suicide In Bokaro: पति से झगड़े में महिला ने दो बच्चों के साथ खाया जहर, मां की मौत

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

जानकारी देते मृत बालक के परिजन और चिकित्सक का पक्ष.

बोकारो: चास स्थित मुस्कान हॉस्पिटल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा है. बालक की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने मामले की जांच कर दोषी चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

शादी समारोह में डीजे का बॉक्स गिरने से हुआ था हादसा

मृत बालक नावाडीह प्रखंड स्थित मुंगो गांव का रहने वाला था. परिजनों के अनुसार मंगलवार को घर में शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान डीजे के पास बच्चे डांस कर रहे थे. इसी दौरान अचानक आंधी के कारण डीजे का बॉक्स दो बच्चियों और एक बालाक के ऊपर गिर गया. जिसमें बच्चियों को हल्की-फुल्की चोट आई, जबकि 6 वर्षीय बालक शुभम के पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई.

मंत्री ने ही घायल बालक को इलाज के लिए मुस्कान अस्पताल भिजवाया था

घटना के बाद मौके पर मौजूद मंत्री बेबी देवी ने अपनी निजी गाड़ी से घायल बालक के परिजनों के साथ चास के मुस्कान अस्पताल भिजवाया. जहां हड्डी के चिकित्सक नहीं होने के कारण दूसरे चिकित्सक ने बालक के फ्रैक्चर पैर पर कच्चा प्लास्टर चढ़वाने की सलाह परिजनों को दी. साथ ही घायल बालक के बेहतर इलाज के लिए दूसरे जगह ले जाने की बात कही.

मंत्री बेबी देवी पहुंची थीं अस्पताल,बेहतर इलाज करने का दिया था निर्देश

वहीं थोड़ी देर बाद मंत्री बेबी देवी भी अस्पताल पहुंची और चिकित्सक को बच्चे का बेहतर इलाज करने और रातभर अस्पताल में रखकर दूसरे दिन रिलीज करने का निर्देश दिया. परिजनों का आरोप है कि मंत्री के जाते ही चिकित्सक ने कच्चा प्लास्टर करने के बाद बालक को इंजेक्शन दे कर घर भेज दिया.

अस्पताल से लौटते वक्त रास्ते में ही बालक हो गया था बेसुध, घर पहुंचने पर हो गई मौत

परिजनों का कहना है कि जब रास्ते में ही बच्चा बेसुध हो गया था और घर पहुंचते-पहुंचते बालक की मौत हो गई. जब फिर से परिजन बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया और कहा कि बालक को गंभीर चोट थी इस कारण उसकी मौत हो गई है.

परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

वहीं मामले में परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने इलाज में लापरवाही बरती है. अगर बालक का रात में ही सही से इलाज किया गया होता, तो उसकी जान नहीं जाती. परिजनों ने मामले में अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है. बताते चलें कि एक दिन पूर्व ही चास में एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया था.

अस्पताल के डॉक्टर ने आरोप को गलत बताया

इधर मुस्कान अस्पताल के डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि बालक की मौत कैसे हुई है यह जांच का विषय है. उन्होंने बालक के इलाज में लापरवाही के आरोप को गलत बताया है.

ये भी पढ़ें-

Bokaro News: बच्चे के तालाब में डूबने की आशंका, पुलिस कर रही है तलाश

Suicide In Bokaro: पति से झगड़े में महिला ने दो बच्चों के साथ खाया जहर, मां की मौत

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.