मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने पुलिस पर लगाया दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पुलिस कर्मियों पर महिला को जबरन हाथ पकड़ कर खींचने का आरोप लगा है. दिल्ली से विंध्याचल धाम आए परिवार ने मुख्यमंत्री से घटना पर संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि, आपके राज्य की पुलिस क्या कर रही है आप भी जमीन पर आकर देखें. वीडियो वायरल होने पर मिर्जापुर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि, गुरु पूर्णिमा के दिन भीड़ अधिक थी. पंडे के बहकावे में आकर दर्शनार्थी ने पुलिस के खिलाफ बयान दिया है.
दिल्ली से मां विंध्यवासिनी का परिवार के साथ दर्शन करने आए पवन त्यागी ने मां विंध्यवासिनी मंदिर में तैनात पुलिस कर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. दर्शनार्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि, 800 किलोमीटर दूर से आकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने आया था. यहां की पुलिस अजीबो गरीब है. दर्शन करते समय जबरन बेटी का हाथ पकड़ कर पुलिसवालों ने बाहर निकाला. बेटी रोती रही लेकिन पुलिस वालों ने एक भी नहीं सुनी.
दर्शनार्थी के आरोप लगाने का वीडियो वायरल होने पर मिर्जापुर पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस ने कहा है कि, गुरु पूर्णिमा होने के चलते रविवार को मंदिर में भीड़ थी. मां का चरण स्पर्श प्रतिबंधित किया गया था. लेकिन श्रद्धालुओं को पंडा जबरन चरण स्पर्श करने की कोशिश कर रहे थे. इसी को लेकर पंडा और पुलिस में कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर पंडा के बहकावे में आकर दर्शनार्थी ने पुलिस के खिलाफ बयान दिया है. जांच में जो आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है.
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर में भरभरा कर गिरी दीवार; मलबे में दबने से किशोरी की मौत, दो अन्य की हालत नाजुक