ETV Bharat / state

गुना में पटवारी पर रिश्वत का आरोप, नामांतरण नहीं हुआ तो रोता-रोता ट्रैफिक सिग्नल पर चढ़ मजबूर बाप - गुना में पटवारी पर रिश्वत का आरोप

Allegation On Guna Patwari: गुना में एक शख्स ने पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा किया. नामांतरण न होने पर शख्स ट्रैफिक सिग्नल पर चढ़ गया.

allegation on guna patwari
गुना में पटवारी पर रिश्वत का आरोप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 10:42 PM IST

गुना में पटवारी पर रिश्वत का आरोप

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक व्यक्ति के द्वारा पटवारी पर रिश्वत का गंभीर आरोप लगाते हुए रोते-रोते ट्राफिक सिग्नल पर चढ़ने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पटवारी द्वारा पैसे लेने के बाद भी नामांतरण नहीं करने से नाराज एक गुना शहर के हनुमान चौराहे पर शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए दिखाई दिया. वह पटवारी और प्रशासन से परेशान होकर फांसी लगाने चौराहे पर स्थित ट्रॉफिक सिगनल के खंभे पर चढ़ गया. हालांकि तत्काल पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया.

पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप

बताया जा रहा है की इंदार तहसील बदरवास निवासी पीड़ित रामकृष्ण लोधी लंबे समय से जमीन के नामांतरण के लिए परेशान है. पीड़ित के अनुसार नामांतरण के नाम पर पटवारी ने उससे 90 हजार रुपए भी ले लिए, लेकिन उसके बाद भी नामांतरण नहीं किया. जिसके बाद से वह न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है. व्यक्ति के बच्चे की आरोन की गुड़ फैक्ट्री में करंट लगने से मौत हो चुकी है. वह जमीन के नामांतरण के लिए परेशान है. जिससे आहत होकर वह शनिवार को ट्रैफिक सिगनल के खंभे पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास करने लगा. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है.

नामांतरण को लेकर दिया था आवेदन

दरअसल, रामकृष्ण लोधा निवासी इंदार तहसील बदरवास के पुत्र देवेंद्र लोधी ने एक प्लॉट खरीदा था. देवेंद्र लोधी की मौत होने से आवेदक द्वारा पुत्र के स्थान पर फौती नामांतरण हेतु आवेदन पत्र न्यायालय तहसीलदार गुना नगर में 5 अक्टूबर 23 को प्रस्तुत किया. प्रकरण में लंबे समय से सुनवाई चल रही है. आवेदक ग्राम इंदार तहसील बदरवास जिला शिवपुरी का निवासी होने से तहसीलदार बदरवास से वारिसों की जानकारी भी गत 3 नवंबर 23 को मांगी गई थी, लेकिन आज दिनांक तक तहसीलदार बदरवास द्वारा वारिस की जानकारी नहीं दी गई.

यहां पढ़ें...

वारिसों की जानकारी स्पष्ट नहीं

जिससे गुना तहसीलदार ने पुत्र के स्थान पर फौती नामांतरण किए जाने हेतु प्रकरण में 8 फरवरी की आगामी तारीख दी है. घटना के बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने तत्काल रिपोर्ट के संबंध में तहसीलदार बदरवास से फोन पर भी चर्चा की. उनके द्वारा बताया गया कि मृतक देवेंद्र लोधी एवं आवेदक रामकृष्ण 10 वर्ष से ग्राम इंदार तहसील बदरवास नहीं रहता. इसलिए वारिसों की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है, आवेदक पुत्र का एकमात्र वारिस स्वयं को बता रहा है.

गुना में पटवारी पर रिश्वत का आरोप

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक व्यक्ति के द्वारा पटवारी पर रिश्वत का गंभीर आरोप लगाते हुए रोते-रोते ट्राफिक सिग्नल पर चढ़ने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पटवारी द्वारा पैसे लेने के बाद भी नामांतरण नहीं करने से नाराज एक गुना शहर के हनुमान चौराहे पर शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए दिखाई दिया. वह पटवारी और प्रशासन से परेशान होकर फांसी लगाने चौराहे पर स्थित ट्रॉफिक सिगनल के खंभे पर चढ़ गया. हालांकि तत्काल पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया.

पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप

बताया जा रहा है की इंदार तहसील बदरवास निवासी पीड़ित रामकृष्ण लोधी लंबे समय से जमीन के नामांतरण के लिए परेशान है. पीड़ित के अनुसार नामांतरण के नाम पर पटवारी ने उससे 90 हजार रुपए भी ले लिए, लेकिन उसके बाद भी नामांतरण नहीं किया. जिसके बाद से वह न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है. व्यक्ति के बच्चे की आरोन की गुड़ फैक्ट्री में करंट लगने से मौत हो चुकी है. वह जमीन के नामांतरण के लिए परेशान है. जिससे आहत होकर वह शनिवार को ट्रैफिक सिगनल के खंभे पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास करने लगा. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है.

नामांतरण को लेकर दिया था आवेदन

दरअसल, रामकृष्ण लोधा निवासी इंदार तहसील बदरवास के पुत्र देवेंद्र लोधी ने एक प्लॉट खरीदा था. देवेंद्र लोधी की मौत होने से आवेदक द्वारा पुत्र के स्थान पर फौती नामांतरण हेतु आवेदन पत्र न्यायालय तहसीलदार गुना नगर में 5 अक्टूबर 23 को प्रस्तुत किया. प्रकरण में लंबे समय से सुनवाई चल रही है. आवेदक ग्राम इंदार तहसील बदरवास जिला शिवपुरी का निवासी होने से तहसीलदार बदरवास से वारिसों की जानकारी भी गत 3 नवंबर 23 को मांगी गई थी, लेकिन आज दिनांक तक तहसीलदार बदरवास द्वारा वारिस की जानकारी नहीं दी गई.

यहां पढ़ें...

वारिसों की जानकारी स्पष्ट नहीं

जिससे गुना तहसीलदार ने पुत्र के स्थान पर फौती नामांतरण किए जाने हेतु प्रकरण में 8 फरवरी की आगामी तारीख दी है. घटना के बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने तत्काल रिपोर्ट के संबंध में तहसीलदार बदरवास से फोन पर भी चर्चा की. उनके द्वारा बताया गया कि मृतक देवेंद्र लोधी एवं आवेदक रामकृष्ण 10 वर्ष से ग्राम इंदार तहसील बदरवास नहीं रहता. इसलिए वारिसों की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है, आवेदक पुत्र का एकमात्र वारिस स्वयं को बता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.