ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने प्रोफेसरों पर दर्ज मुकदमा किया रद्द, शिकायतकर्ता शिक्षिका पर लगाया 5 लाख रुपये हर्जाना - इलाहाबाद विश्वविद्यालय

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसरों के मुकदमे में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने मुकदमा रद्द कर किया है. हाई कोर्ट ने कहा शिक्षिका ने सीनियर प्रोफेसर से बदला लेने के लिए कानून का दुरुपयोग किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 10:34 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसरों को फर्जी मुकदमे में फंसाने और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर पर पांच लाख का हर्जाना लगाया है. साथ ही कोर्ट ने प्रोफेसरों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे की चार्ज शीट और मुकदमे की कार्रवाई को रद्द कर दिया है. यह आदेश प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार ने दिया है.

कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद 13 फरवरी को फैसला सुरक्षित कर लिया था. शुक्रवार को निर्णय सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि यह ऐसा मामला है. जहां कानून की प्रक्रिया का शिकायतकर्ता ने सिर्फ बदला लेने की नीयत से पूरी तरह से दुरुपयोग किया है. कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता ने विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रोफेसरों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश की. जिन्होंने उसे ठीक से पढ़ाने और नियमित रूप से कक्षाएं लेने के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा यह ऐसा पहला मामला नहीं है. शिकायतकर्ता ने जो की शिक्षित महिला है और कानूनी प्रक्रिया से पूरी तरीके से वाकिफ है. व्यक्तिगत लाभ के लिए कानून का दुरुपयोग किया है. इन फर्जी मुकदमों की वजह से याची प्रोफेसर और उनके सहयोगियों को जो की प्रोफेसर हैं और उच्च प्रतिष्ठा वाले व्यक्ति हैं. इनकी प्रतिष्ठा समाज में धूमिल हुई, उनको थाने से लेकर कोर्ट तक के चक्कर लगाने पड़े. कोर्ट ने कहा कि इस प्रकार की फर्जी कानूनी प्रक्रिया को अपनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. कोर्ट ने शिकायत करने वाली सहायक प्रोफेसर पर पांच लाख रुपये का हर्जाना लगाया है. इस हर्जाना की राशि को उसके वेतन से कटौती करने का निर्देश दिया है.

मामले के अनुसार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर ने विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण, प्रोफेसर प्रहलाद और प्रोफेसर जावेद अख्तर के खिलाफ यौन उत्पीड़न से लेकर एससी एसटी तक के तमाम प्रावधानों के तहत आरोप लगाते हुए सात बार फर्जी शिकायतें कीं तथा मुकदमा भी दर्ज कराया. विश्वविद्यालय द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच करने के लिए दो बार कमेटी गठित की गई. दोनों बार कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि शिकायतें फर्जी हैं. इसके बाद शिकायत करने वाली सहायक प्रोफेसर ने कर्नलगंज थाने में प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. मुकदमे में जांच के बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी. इस पर स्पेशल जज एससी एसटी ने संज्ञान लेते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया. जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने इस मामले में विस्तार से सुनवाई के बाद उपरोक्त आदेश के साथ मुकदमा रद्द कर दिया है.

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसरों को फर्जी मुकदमे में फंसाने और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर पर पांच लाख का हर्जाना लगाया है. साथ ही कोर्ट ने प्रोफेसरों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे की चार्ज शीट और मुकदमे की कार्रवाई को रद्द कर दिया है. यह आदेश प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार ने दिया है.

कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद 13 फरवरी को फैसला सुरक्षित कर लिया था. शुक्रवार को निर्णय सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि यह ऐसा मामला है. जहां कानून की प्रक्रिया का शिकायतकर्ता ने सिर्फ बदला लेने की नीयत से पूरी तरह से दुरुपयोग किया है. कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता ने विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रोफेसरों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश की. जिन्होंने उसे ठीक से पढ़ाने और नियमित रूप से कक्षाएं लेने के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा यह ऐसा पहला मामला नहीं है. शिकायतकर्ता ने जो की शिक्षित महिला है और कानूनी प्रक्रिया से पूरी तरीके से वाकिफ है. व्यक्तिगत लाभ के लिए कानून का दुरुपयोग किया है. इन फर्जी मुकदमों की वजह से याची प्रोफेसर और उनके सहयोगियों को जो की प्रोफेसर हैं और उच्च प्रतिष्ठा वाले व्यक्ति हैं. इनकी प्रतिष्ठा समाज में धूमिल हुई, उनको थाने से लेकर कोर्ट तक के चक्कर लगाने पड़े. कोर्ट ने कहा कि इस प्रकार की फर्जी कानूनी प्रक्रिया को अपनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. कोर्ट ने शिकायत करने वाली सहायक प्रोफेसर पर पांच लाख रुपये का हर्जाना लगाया है. इस हर्जाना की राशि को उसके वेतन से कटौती करने का निर्देश दिया है.

मामले के अनुसार, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर ने विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण, प्रोफेसर प्रहलाद और प्रोफेसर जावेद अख्तर के खिलाफ यौन उत्पीड़न से लेकर एससी एसटी तक के तमाम प्रावधानों के तहत आरोप लगाते हुए सात बार फर्जी शिकायतें कीं तथा मुकदमा भी दर्ज कराया. विश्वविद्यालय द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच करने के लिए दो बार कमेटी गठित की गई. दोनों बार कमेटी ने अपनी जांच में पाया कि शिकायतें फर्जी हैं. इसके बाद शिकायत करने वाली सहायक प्रोफेसर ने कर्नलगंज थाने में प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. मुकदमे में जांच के बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी. इस पर स्पेशल जज एससी एसटी ने संज्ञान लेते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया. जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. कोर्ट ने इस मामले में विस्तार से सुनवाई के बाद उपरोक्त आदेश के साथ मुकदमा रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ धरना देने नहीं पहुंचे अमिताभ ठाकुर, किया था यह ऐलान

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवालः कपड़े उतरवाने से नाराज छात्रों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, रजिस्ट्रार पर फेंकी स्याही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.