ETV Bharat / state

चुनाव आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक: गृह सचिव को हटाने और अफवाह फैलाने वाले नेताओं के झारखंड आने पर रोक की मांग - Jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

रांची में भारतीय निर्वाचन आयोग की राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई. इस दौरान सभी दलों ने चुनाव आयोग को सुझाव दिए.

Election Commission of India
भारतीय निर्वाचन आयोग की टीम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 2:13 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड दौरे पर आई भारत निर्वाचन आयोग की टीम रांची के रेडिसन होटल में मैराथन बैठक कर रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय दौरे पर आई चुनाव आयोग की टीम ने पहले दिन की बैठक राजनीतिक दलों के साथ शुरू की. इस बैठक में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद, आजसू समेत झारखंड के नौ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों ने आयोग को एक-एक कर सुझाव दिए.

चुनाव आयोग के समक्ष प्रत्येक राजनीतिक दल के लिए 12 मिनट का समय निर्धारित किया गया. इस निर्धारित समय में राजनेताओं को आयोग को सुझाव देने थे. इस दौरान भाजपा ने जहां राज्य की गृह सचिव वंदना दादेल को चुनाव कार्य से अलग रखने की मांग की, वहीं कांग्रेस ने उन्माद फैलाने वाले भाजपा नेताओं को झारखंड आने से रोकने की मांग की.

राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव (Etv Bharat)

भाजपा की चुनाव आयोग से मांग

  • बांग्लादेशी घुसपैठियों का पहचान पत्र रद्द करें
  • त्योहार को ध्यान में रखते हुए मतदान की तिथि करें घोषित
  • कम से कम चरणों में मतदान हो
  • गृह सचिव वंदना दादेल को चुनाव कार्य से रखा जाए अलग

कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग

  • अफवाह फैलाने वाले भाजपा नेताओं को झारखंड आने से रोका जाए
  • 15 नवंबर के बाद कराएं चुनाव
  • त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तिथि की करें घोषणा
  • कम से कम चरणों में मतदान हो

झामुमो की चुनाव आयोग से मांग

  • झारखंड स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए मतदान की तिथि करें घोषित
  • चुनाव के दौरान की जाए राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति
  • जाति और धर्म को लेकर भड़काऊ भाषा के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए
  • कम से कम चरणों में मतदान हो

आजसू की चुनाव आयोग से मांग

  • चुनाव तय तिथि पर ही कराएं
  • निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कई चरणों में कराए जाएं चुनाव

बांग्लादेशी घुसपैठियों का पहचान पत्र रद्द करने की मांग

भाजपा नेता राकेश प्रसाद और सुधीर श्रीवास्तव ने आयोग को लिखित सुझाव देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में मतदाता बन चुके बांग्लादेशी घुसपैठियों का पहचान पत्र रद्द करने के अलावा पर्व त्योहार को ध्यान में रखते हुए मतदान की तिथि घोषित करने का अनुरोध किया, वहीं चुनाव आयोग से राज्य में कम से कम चरणों में मतदान कराने का अनुरोध किया है.

भाजपा नेता राकेश प्रसाद ने गृह सचिव वंदना दादेल द्वारा हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए आयोग के समक्ष आपत्ति जताई है. राकेश प्रसाद ने कहा कि वंदना दादेल अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक विशेष दल के लिए काम कर रही हैं.

'अफवाह फैलाने वाले भाजपा नेताओं को झारखंड आने से रोका जाए'

कांग्रेस की ओर से विनय सिन्ह दीपू और शशि भूषण राय ने सुझाव देते हुए चुनाव आयोग से कहा कि अफवाह फैलाने वाले भाजपा नेताओं को झारखंड आने से रोका जाए. कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू ने कहा कि राज्य में 15 नवंबर के बाद चुनाव कराए जाने चाहिए क्योंकि दुर्गा पूजा, छठ और राज्य स्थापना दिवस भी इसी दौरान है, इसलिए आयोग को त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तिथि तय करनी चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस ने आयोग से राज्य में कम से कम चरणों में चुनाव कराने का भी अनुरोध किया है.

कम चरणों में चुनाव कराने की मांग

इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग को लिखित सुझाव देते हुए अनुरोध किया है कि 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए मतदान की तिथि तय की जाए. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विधायक सुदिव्य सोनू ने आयोग के समक्ष अपने सुझाव दिए. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की जानी चाहिए ताकि शांति भंग न हो. सुप्रियो ने कहा कि आयोग से मांग की गई है कि जाति और धर्म को लेकर भड़काऊ भाषा के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए और कम से कम चरणों में चुनाव कराने का प्रयास किया जाए.

आजसू की ओर से हरसाद अंसारी ने आयोग से चुनाव तय तिथि पर ही कराने का सुझाव और अनुरोध किया है और कहा कि चूंकि यह नक्सल प्रभावित राज्य है, इसलिए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कई चरणों में चुनाव कराए जाएं. मुख्य चुनाव आयुक्त की मौजूदगी में राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद आयोग ने इन सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनावः गठबंधन को लेकर क्या बोले सुदेश महतो, चुनावी भविष्य के संकेत तो नहीं - Jointly Contest Election

झामुमो का भाजपा पर बड़ा आरोपः धर्म छोड़ जातीय प्रलोभन पर उतर आई बीजेपी - JMM targeted BJP

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलनः बिहार के मंत्री श्रवण राय ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान - JDU Workers Conference

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड दौरे पर आई भारत निर्वाचन आयोग की टीम रांची के रेडिसन होटल में मैराथन बैठक कर रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दो दिवसीय दौरे पर आई चुनाव आयोग की टीम ने पहले दिन की बैठक राजनीतिक दलों के साथ शुरू की. इस बैठक में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद, आजसू समेत झारखंड के नौ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधियों ने आयोग को एक-एक कर सुझाव दिए.

चुनाव आयोग के समक्ष प्रत्येक राजनीतिक दल के लिए 12 मिनट का समय निर्धारित किया गया. इस निर्धारित समय में राजनेताओं को आयोग को सुझाव देने थे. इस दौरान भाजपा ने जहां राज्य की गृह सचिव वंदना दादेल को चुनाव कार्य से अलग रखने की मांग की, वहीं कांग्रेस ने उन्माद फैलाने वाले भाजपा नेताओं को झारखंड आने से रोकने की मांग की.

राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव (Etv Bharat)

भाजपा की चुनाव आयोग से मांग

  • बांग्लादेशी घुसपैठियों का पहचान पत्र रद्द करें
  • त्योहार को ध्यान में रखते हुए मतदान की तिथि करें घोषित
  • कम से कम चरणों में मतदान हो
  • गृह सचिव वंदना दादेल को चुनाव कार्य से रखा जाए अलग

कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग

  • अफवाह फैलाने वाले भाजपा नेताओं को झारखंड आने से रोका जाए
  • 15 नवंबर के बाद कराएं चुनाव
  • त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तिथि की करें घोषणा
  • कम से कम चरणों में मतदान हो

झामुमो की चुनाव आयोग से मांग

  • झारखंड स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए मतदान की तिथि करें घोषित
  • चुनाव के दौरान की जाए राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति
  • जाति और धर्म को लेकर भड़काऊ भाषा के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए
  • कम से कम चरणों में मतदान हो

आजसू की चुनाव आयोग से मांग

  • चुनाव तय तिथि पर ही कराएं
  • निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कई चरणों में कराए जाएं चुनाव

बांग्लादेशी घुसपैठियों का पहचान पत्र रद्द करने की मांग

भाजपा नेता राकेश प्रसाद और सुधीर श्रीवास्तव ने आयोग को लिखित सुझाव देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में मतदाता बन चुके बांग्लादेशी घुसपैठियों का पहचान पत्र रद्द करने के अलावा पर्व त्योहार को ध्यान में रखते हुए मतदान की तिथि घोषित करने का अनुरोध किया, वहीं चुनाव आयोग से राज्य में कम से कम चरणों में मतदान कराने का अनुरोध किया है.

भाजपा नेता राकेश प्रसाद ने गृह सचिव वंदना दादेल द्वारा हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए आयोग के समक्ष आपत्ति जताई है. राकेश प्रसाद ने कहा कि वंदना दादेल अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक विशेष दल के लिए काम कर रही हैं.

'अफवाह फैलाने वाले भाजपा नेताओं को झारखंड आने से रोका जाए'

कांग्रेस की ओर से विनय सिन्ह दीपू और शशि भूषण राय ने सुझाव देते हुए चुनाव आयोग से कहा कि अफवाह फैलाने वाले भाजपा नेताओं को झारखंड आने से रोका जाए. कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू ने कहा कि राज्य में 15 नवंबर के बाद चुनाव कराए जाने चाहिए क्योंकि दुर्गा पूजा, छठ और राज्य स्थापना दिवस भी इसी दौरान है, इसलिए आयोग को त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तिथि तय करनी चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस ने आयोग से राज्य में कम से कम चरणों में चुनाव कराने का भी अनुरोध किया है.

कम चरणों में चुनाव कराने की मांग

इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग को लिखित सुझाव देते हुए अनुरोध किया है कि 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए मतदान की तिथि तय की जाए. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विधायक सुदिव्य सोनू ने आयोग के समक्ष अपने सुझाव दिए. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की जानी चाहिए ताकि शांति भंग न हो. सुप्रियो ने कहा कि आयोग से मांग की गई है कि जाति और धर्म को लेकर भड़काऊ भाषा के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए और कम से कम चरणों में चुनाव कराने का प्रयास किया जाए.

आजसू की ओर से हरसाद अंसारी ने आयोग से चुनाव तय तिथि पर ही कराने का सुझाव और अनुरोध किया है और कहा कि चूंकि यह नक्सल प्रभावित राज्य है, इसलिए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कई चरणों में चुनाव कराए जाएं. मुख्य चुनाव आयुक्त की मौजूदगी में राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद आयोग ने इन सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनावः गठबंधन को लेकर क्या बोले सुदेश महतो, चुनावी भविष्य के संकेत तो नहीं - Jointly Contest Election

झामुमो का भाजपा पर बड़ा आरोपः धर्म छोड़ जातीय प्रलोभन पर उतर आई बीजेपी - JMM targeted BJP

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलनः बिहार के मंत्री श्रवण राय ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान - JDU Workers Conference

Last Updated : Sep 23, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.