ETV Bharat / state

NEET UG 2024: सेंट्रल काउंसिल में सेकंड राउंड में रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से, इस राउंड में नहीं होगा फ्री एग्जिट - NEET UG 2024

NEET UG 2024 ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग के राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी. सफल कैंडिडेट को 14 से 20 सितंबर तक जॉइनिंग और रिपोर्टिंग करनी होगी.

NEET UG 2024
सेकंड राउंड में रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 7:10 PM IST

कोटा : नीट यूजी 2024 के स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग के राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग 6 सितंबर से शुरू करेगी. यह 10 सितंबर तक जारी होगी. दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट 13 सितंबर को होगा और सफल कैंडिडेट को 14 से 20 सितंबर तक जॉइनिंग और रिपोर्टिंग करनी होगी.

4 राउंड होंगे आयोजित : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए ब्रोशर में काउंसलिंग की पूरी जानकारी के साथ फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस (एफएक्यू) भी दिए गए हैं. साथ ही दूसरे राउंड की सीट मैट्रिक्स संभवत: 5 सितंबर तक जारी होगी. देव शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग के 4 राउंड आयोजित किए जाने हैं.

इसे भी पढ़ें- सेंट्रल काउंसलिंग के पहले राउंड में 3 सितंबर तक कर सकेंगे रिजाइन, सिर्फ ऑनलाइन रेजिग्नेशन लेटर ही मान्य - MBBS Admission 2024

इसमें काउंसलिंग राउंड-2 से फ्री एग्जिट संभव नहीं है. ऐसे में चॉइस फिलिंग पूरे ध्यान से करने के निर्देश दिए गए हैं. इस रजिस्ट्रेशन में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के लिए नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस 1000 व रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि 10 हजार रुपए है, जबकि ओबीसी-एनसीएल, एससी व एसटी कैटेगरी के लिए 500 रुपए है. इनकी सिक्योरिटी राशि 5 हजार रुपए है. बता दें कि राउंड वन में सीट रेजिग्नेशन के लिए 3 सितंबर अंतिम तारीख थी. इसके बाद ही राउंड 2 की प्रक्रिया शुरू हुई है.

राजस्थान की काउंसलिंग में 5 सितंबर तक : राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 के तहत सीट-आवंटन में सफल कैंडिडेट के लिए रिपोर्टिंग और जॉइनिंग जारी है. इसके लिए 5-सितंबर शाम 4 बजे तक कैंडिडेट जॉइनिंग कर सकेंगे.

कोटा : नीट यूजी 2024 के स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग के राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी राउंड 2 के लिए चॉइस फिलिंग 6 सितंबर से शुरू करेगी. यह 10 सितंबर तक जारी होगी. दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट 13 सितंबर को होगा और सफल कैंडिडेट को 14 से 20 सितंबर तक जॉइनिंग और रिपोर्टिंग करनी होगी.

4 राउंड होंगे आयोजित : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए ब्रोशर में काउंसलिंग की पूरी जानकारी के साथ फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस (एफएक्यू) भी दिए गए हैं. साथ ही दूसरे राउंड की सीट मैट्रिक्स संभवत: 5 सितंबर तक जारी होगी. देव शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग के 4 राउंड आयोजित किए जाने हैं.

इसे भी पढ़ें- सेंट्रल काउंसलिंग के पहले राउंड में 3 सितंबर तक कर सकेंगे रिजाइन, सिर्फ ऑनलाइन रेजिग्नेशन लेटर ही मान्य - MBBS Admission 2024

इसमें काउंसलिंग राउंड-2 से फ्री एग्जिट संभव नहीं है. ऐसे में चॉइस फिलिंग पूरे ध्यान से करने के निर्देश दिए गए हैं. इस रजिस्ट्रेशन में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के लिए नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस 1000 व रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि 10 हजार रुपए है, जबकि ओबीसी-एनसीएल, एससी व एसटी कैटेगरी के लिए 500 रुपए है. इनकी सिक्योरिटी राशि 5 हजार रुपए है. बता दें कि राउंड वन में सीट रेजिग्नेशन के लिए 3 सितंबर अंतिम तारीख थी. इसके बाद ही राउंड 2 की प्रक्रिया शुरू हुई है.

राजस्थान की काउंसलिंग में 5 सितंबर तक : राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग राउंड-1 के तहत सीट-आवंटन में सफल कैंडिडेट के लिए रिपोर्टिंग और जॉइनिंग जारी है. इसके लिए 5-सितंबर शाम 4 बजे तक कैंडिडेट जॉइनिंग कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.